Advertisment

Nuclear Threat: जापान पर फिर परमाणु खतरा! जानिए क्या है मामला?

Nuclear Threat: जापान पर फिर परमाणु खतरा! जानिए क्या है मामला? Nuclear Threat: Nuclear threat on Japan again! Know what is the matter?

author-image
Bansal News
Nuclear Threat: जापान पर फिर परमाणु खतरा! जानिए क्या है मामला?

Nuclear Threat: जापान पर एक बार फिर परमाणु खतरा मंडराने लगा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक पॉवर कंपनी का न्यूक्लियर रिएक्टर अलर्ट के बाद बंद हो गया। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, कंसाई इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी के ताकाहामा न्यूक्लियर प्लांट में अचानक न्यूट्रॉन्स की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद सिस्टम अलर्ट जारी करते हुए ऑटोमैटिक तरीके से बंद हो गया। राहत वाली खबर ये है कि फिलहाल प्लांट से किसी भी तरह के रेडिएशन के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, नंबर 4 रिएक्टर दोपहर 3.21 बजे बंद कर दिया गया। साथ ही कम्पनी ने बताया है कि किसी भी तरह के पर्यावरणीय प्रदूषण का संकेत नहीं मिला है। न्यूक्लियर रेगुलेशन अथॉरिटी का कहना है कि रिएक्टर का कूलिंग फंक्शन ठीक तरह से काम कर रहा है। ऑपरेटर के मुताबिक, रिएक्टर के बाहर लगे चार न्यूट्रॉन डिटेक्टरों में दो में कुछ असमानता देखने को मिली है।

बता दें कि ये न्यूक्लियर पावर प्लांट जापान के सेंट्रल फुकुई एरिया में स्थित है। घटना के बाद न्यूक्लियर रिएक्टर बंद होने की जांच चल रही है। अंत में बताते चलें कि इससे पहले 1988 में ऐसी ही घटना हुई थी, जब लार्म के बाद इसी रिएक्टर के यूनिट नंबर 3 को बंद कर दिया गया था।

Advertisment
Japan nuclear power plant nuclear threat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें