NEET Result 2024: पांच मई को देशभर में नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) के परिणाम (NEET Result 2024) घोषित करने के बाद स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही उनकी मांग है कि इस परीक्षा को रद्द (NEET Re Exam) कर दोबारा नीट की परीक्षा को आयोजित की जाए। बता दें कि, ऑल इंडिया रैंक में एक ही सेंटर के 6 उम्मीदवारों ने टॉप किया था।
साथ ही ग्रेस मार्क्स (NEET Result 2024) और परीक्षा से पहले पेपर लीक होने की भी खबरें आ रही थीं, जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट ने नीट (यूजी) एग्जाम में कैंडिडेट को ग्रेस मार्क्स दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से जवाब मांगा।
एनटीए की गलती से गंवानी पड़ी रैंक
याचिका में कहा गया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ग्रेस अंक (NEET Result Controversy) देने के निर्णय से हजारों कैंडिडेट को इससे नुकसान हुआ है। NTA का ये फैसला उन उम्मीदवारों के साथ भेदभाव करता है, जिन्होंने परीक्षा के दौरान पूरी तरह से नियमों का पालन किया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का यह फैसला हजारों अभ्यर्थियों के अधिकारों का उल्लंघन है। एनटीए के इस निर्णय से उन्हें अपनी रैंक को गवाना पड़ा है और उनके अच्छे भविष्य की संभावनाएं भी खत्म हो गईं।
हाई कोर्ट ने मांगा NTA से जवाब
वहीं, इस याचिका पर हाई कोर्ट (Delhi High Court) जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने इस याचिका को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से जवाब मांगा है। दिल्ली हाई कोर्ट के अलावा परीक्षा में अनियमितता पर कोलकाता हाईकोर्ट में भी कैंडिडेट ने जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसपर कोलकाता हाई कोर्ट ने भी एनटीए से जवाब मांगा है।
इस मामले की सुनवाई 2 हफ्ते के बाद होनी है। आपको बता दें कि नीट यूजी में गड़बड़ी का मुद्दा कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी उठाया है और इसकी जांच करवाने को कहा था।
यह हुई थी गड़बड़ी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पांच मई को नीट यूजी की परीक्षा को आयोजित किया था। इस दौरान मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (Multiple Choice Questions) में दो आंसर को सही माना गया। इसपर छात्रा ने अपनी याचिका में कहा था कि एनटीए के निर्देशों में साफ-साफ लिखा है कि सिर्फ एक ही उत्तर का विकल्प सही हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Live Update: CWC बैठक में बड़ा फैसला, राहुल गांधी सर्वसम्मति से चुने गए नेता प्रतिपक्ष
ये भी पढ़ें- CWC Meeting: दिल्ली में आज होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, राहुल गांधी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी