CUET PG 2025 Last Date: यदि आप CUET PG 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो अभी समय है। एनटीए ने CUET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। नई तिथि के अनुसार, अब अभ्यर्थी इस एग्जाम के लिए 8 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
CUET PG की लास्ट डेट 8 फरवरी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET PG 2025 एग्जाम के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को एक्सटेंड करने की आधिकारिक सूचना जारी की। इस सूचना के मुताबिक परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 1 फरवरी से बढ़ाकर 08 फरवरी की गई है। वहीं एग्जाम के लिए शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 9 फरवरी 2025 कर दी गई है।
10 फरवरी को खुलेगी करेक्शन विंडो
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो को 10 फरवरी को खोला जाएगा। कैंडिडेट्स 12 फरवरी, 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार किए जा सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार नहीं करा सकेंगे। ध्यान रखें, परीक्षा के लिए ओपन होने वाले करेक्शन विंडो में सिर्फ निर्धारित सेक्शन में सुधार किए जा सकेंगे।
CUET PG 2025 एग्जाम के लिए ऐसे करें अप्लाई
- CUET PG का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं।
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, अब आप रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें।
- अब अकाउंट में लॉग इन कर लें।
- लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- अब इस फॉर्म सभी डिटेल्स को भर दें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट करने से पहले एक अच्छी तरह फॉर्म को चेक कर लें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद पेज को डाउनलोड कर लें।
- आगे आवश्यकता के लिए फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर लें।
मार्च में होगी CUET PG 2025 परीक्षा
CUET PG 2025 की परीक्षाएं 13 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। एग्जाम के कुछ दिन बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। कैंडिडेट आंसर-की पर जरूरत के अनुसार ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं। ऑब्जेक्शन उठाने के लिए निर्धारित तिथि जारी की जाएंगी। इसके बाद एनटीए आंसर-की की समीक्षा करेगा। समीक्षा होने के बाद ही फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP Board 2025: मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, 15 मई तक नहीं मिलेगी छुट्टी, बोर्ड परीक्षा को लेकर एस्मा लागू