NEET UG Result 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) की परीक्षा को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। नीट यूजी (NEET UG Result 2024) का रिजल्ट जारी होने के बाद से स्टूडेंट्स लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। छात्र परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।
छात्रा ने NTA पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं ये मामला कोर्ट में भी पहुंच गया है। इसी बीच लखनऊ की एक छात्रा आयुषी पटेल ने NTA पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आयुषी पटेल ने अपनी OMR शीट फाड़े जाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
इसे लेकर छात्रा ने कहा कि उसे NTA की तरफ से एक मेल आया था। इस मेल में लिखा था कि उसकी OMR शीट फटी हुई थी जिसकी वजह से उसका रिजल्ट (NEET UG Result 2024) जनरेट नहीं किया गया। इसके बाद आयुषी ने NTA से मेल और फैक्स के लिए जरिए OMR शीट की फोटो भेजने को कहा, जिसके बाद मेल के जरिए OMR शीट की फटी फोटो भेजी गई।
12 जून को कोर्ट में सुनवाई
इससे जुड़ा एक वीडियो भी आयुषी ने जारी किया था। आयुषी का कहना है कि NTA द्वारा जारी आंसर की से मैच करने पर उसके 715 नंबर आ रहे हैं। इसे लेकर छात्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस मामले में 12 जून को कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।
NTA ने आरोपों को नकारा
— National Testing Agency (@NTA_Exams) June 10, 2024
वहीं, इस मामले में अब NTA की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। NTA ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है कि- आयुषी पटेल की वायरल वीडियो के मुताबिक OMR शीट फटी हुई मिली है।
एनटीए ने अपनी ऑफिशियल आईडी से कोई भी फटी हुई ओएमआर शीट नहीं भेजी गई है। ओएमआर में सटीक स्कोर दिए गए हैं। हर स्टूडेंट स्कोरकार्ड केवल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET से ही डाउनलोड करें।
आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नीट यूजी 2024 (NEET UG Result 2024) का रिजल्ट जारी होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें नीट यूजी परीक्षा 2024 (Neet UG Scam 2024) को रद्द करने की मांग की गई है। वहीं, इस एग्जाम को दोबारा कराने की भी मांग की गई है।
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के रहने वाले अब्दुल्लाह मोहम्मद फैज और शैंक रोशन मोहिद्दीन ने ये याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। इस दौरान नीट यूजी 2024 (Neet UG Scam 2024) की काउंसलिंग पर रोक लगाई जाने की मांग की जा रही है।
आज (11 मई) नीट यूजी परीक्षा 2024 रिजल्ट (NEET UG Result 2024) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है।
ये भी पढ़ें…Neet UG Scam 2024: क्या दोबारा होगा नीट का एग्जाम? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज