Advertisment

NEET UG Result 2024: NTA का दावा- किसी भी स्टूडेंट को नहीं भेजी गई फटी हुई शीट, बताया-यहां से करें आसंर शीट डाउनलोड

NEET UG Result 2024: NEET UG की परीक्षा को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। स्टूडेंट्स लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

author-image
Ujjwal Rai
NEET UG Result 2024: NTA का दावा- किसी भी स्टूडेंट को नहीं भेजी गई फटी हुई शीट, बताया-यहां से करें आसंर शीट डाउनलोड

NEET UG Result 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) की परीक्षा को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। नीट यूजी (NEET UG Result 2024) का रिजल्ट जारी होने के बाद से स्टूडेंट्स लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। छात्र परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।

Advertisment

छात्रा ने NTA पर लगाए गंभीर आरोप

इस दौरान कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं ये मामला कोर्ट में भी पहुंच गया है। इसी बीच लखनऊ की एक छात्रा आयुषी पटेल ने NTA पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आयुषी पटेल ने अपनी OMR शीट फाड़े जाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

इसे लेकर छात्रा ने कहा कि उसे NTA की तरफ से एक मेल आया था। इस मेल में लिखा था कि उसकी OMR शीट फटी हुई थी जिसकी वजह से उसका रिजल्ट (NEET UG Result 2024) जनरेट नहीं किया गया। इसके बाद आयुषी ने NTA से मेल और फैक्स के लिए जरिए OMR शीट की फोटो भेजने को कहा, जिसके बाद मेल के जरिए OMR शीट की फटी फोटो भेजी गई।

12 जून को कोर्ट में सुनवाई

इससे जुड़ा एक वीडियो भी आयुषी ने जारी किया था। आयुषी का कहना है कि NTA द्वारा जारी आंसर की से मैच करने पर उसके 715 नंबर आ रहे हैं। इसे लेकर छात्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस मामले में 12 जून को कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।

Advertisment

NTA ने आरोपों को नकारा

https://twitter.com/NTA_Exams/status/1800195321143964088

वहीं, इस मामले में अब NTA की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। NTA ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है कि- आयुषी पटेल की वायरल वीडियो के मुताबिक OMR शीट फटी हुई मिली है।

एनटीए ने अपनी ऑफिशियल आईडी से कोई भी फटी हुई ओएमआर शीट नहीं भेजी गई है। ओएमआर में सटीक स्कोर दिए गए हैं। हर स्टूडेंट स्कोरकार्ड केवल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET से ही डाउनलोड करें।

आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नीट यूजी 2024 (NEET UG Result 2024) का रिजल्ट जारी होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें नीट यूजी परीक्षा 2024 (Neet UG Scam 2024) को रद्द करने की मांग की गई है। वहीं, इस एग्जाम को दोबारा कराने की भी मांग की गई है।

Advertisment

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के रहने वाले अब्दुल्लाह मोहम्मद फैज और शैंक रोशन मोहिद्दीन ने ये याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। इस दौरान नीट यूजी 2024 (Neet UG Scam 2024) की काउंसलिंग पर रोक लगाई जाने की मांग की जा रही है।

आज (11 मई) नीट यूजी परीक्षा 2024 रिजल्ट (NEET UG Result 2024) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है।

ये भी पढ़ें...Neet UG Scam 2024: क्या दोबारा होगा नीट का एग्जाम? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Advertisment

MP Monsoon: साइक्लोनिक सकुर्लेशन डिस्टर्बेंस बिगाड़ेगा मानसून की चाल, MP में तीन दिन देरी से दे सकता है दस्तक!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें