हाइलाइट्स
-
प्रदेश की यूनिवर्सिटियों में हो रहे घोटाले पर NSUI ने तैयार की रिपोर्ट
-
पीएम मोदी को 300 पेज की रिपोर्ट सौंपने को लेकर मांगा समय
-
पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पीएम से मुलाकात का किया आग्रह
MP News: प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को भोपाल दौरे पर आने वाले हैं. ऐसी बीच NSUI ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. NSUI ने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का आग्रह किया है. पत्र में MP की प्रमुख यूनिवर्सिटियों में व्याप्त घोटालों का भी जिक्र किया है.
संगठन के नेता रवि परमार ने पत्र में प्रधानमंत्री को इस मामले में ज्ञापन सौंपने के लिए समय मांगा है. इस ज्ञापन की रिपोर्ट करीब 300 पेजों की है. जिसमें प्रदेश की 2 प्रमुख यूनिवर्सिटियों में हुए घोटालों का जिक्र है.
MP की यूनिवर्सिटियों के घोटालों पर NSUI ने तैयार की 300 पेज की रिपोर्ट, पीएम से मिलने के लिए पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/yX0R4A938r@INCMP @IYCMadhya @NSUIMP @AASHU_NSUI @Ravi_NSUI_Mp#MadhyaPradesh #NSUI #Bhopal #pmmodi pic.twitter.com/sxbrlQnXnu
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 23, 2024
रिपोर्ट में इन बिंदुओं को किया गया शामिल
NSUI की 300 पेजों की रिपोर्ट में MP की प्रमुख यूनिवर्सिटियों के घोटालों का जिक्र है. रिपोर्ट में प्रमुख रूप से प्रदेश की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर (MPMSU) और एकमात्र तकनीकी विश्वविद्यालय आरजीपीवी विश्वविद्यालय (RGPV) से संबद्ध कॉलेजों में चल रही अनियमितताओं और गड़बड़ियों को शामिल किया गया है.
इसमें छात्रों को एडमिशन प्रोसेस से लेकर प्रेक्टिल मार्क्स तक में कॉलेज द्वारा धांधली की जाती है. वहीं इन दोनों यूनिवर्सिटियों ने कई ऐसे कॉलेजों को मान्यता दे रखी है जो धरातल पर हैं ही नहीं.
RGPV समेत कई कॉलेजों का नाम शामिल
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( NSUI ) के मेडिकल विंग का प्रतिनिधित्व मंडल पीएम मोदी को प्रदेश की विभिन्न यूनिवर्सिटियों में फैले भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहता. इसके लिए ही विंग ने पत्र लिखकर समय मांगा है.
एनएसयूआई नेता रवि परमार ने पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया है कि कि मध्यप्रदेश की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी “आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर” और एकमात्र तकनीकी विश्वविद्यालय “आरजीपीवी विश्वविद्यालय” के साथ-साथ कई विश्वविद्यालयों में बड़े घोटाले हुए हैं.
यह भी पढ़ें: RGPV Scam: फरार पूर्व फायनेंस कंट्रोलर ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 25 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में रखने के दिए आदेश
RGPV के अलावा किसी पर नहीं हुई कार्रवाई
RGPV के अलावा किसी भी दूसरी यूनिवर्सिटी पर घोटालों को लेकर कार्रवाई नहीं की गई है. आरजीपीवी मामले में भी बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए सरकार ने लीपापोती की है.
NSUI पीएम मोदी से मिलकर एमपी के विश्वविद्यालयों में हुए घोटालों की ईओडब्ल्यू (EOW) से जांच कराने की मांग करेगी. जांच के बाद जो दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की भी मांग NSUI करेगी.