भोपाल। बरकतुल्लाह विश्विद्यालय NSUI Ladi Charge में आज NSUI छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। NSUI छात्रों का आरोप है कि आज हम लोग बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। तभी छात्रों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया। इसके बाद दर्जनों छात्र छात्राओं को गिरफ्तार कर बागसेवनिया थाना ले जाया गया। NSUI छात्र छात्राओं का कहना है कि आज हम लोग ऑनलाइन एग्जाम करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तभी बरकतुल्लाह विश्विद्यालय के कुलपति के आदेश पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया और छात्रों गिरफ्तार कर थाने लेकर गई।
मध्यप्रदेश में एक्शन: सिवनी में पेड़ों की अवैध कटाई होने पर 2 डिप्टी रेंजर सस्पेंड, 3 वनरक्षकों को भी किया था निलंबित
Action On Deputy Ranger Seoni: सिवनी में केवलारी वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर रामकिशोर उईके और बाबूलाल गढ़पाले को सस्पेंड...