/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ेि्ुवलपस-.jpg)
MP NEWS: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA अजीत डोभाल शनिवार शाम को उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल का दर्शन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot-2023-04-01-230411.jpg)
बता दें कि NSA अजीत डोभाल ने गर्भग्रह द्वार से श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। शासकीय पुजारी घनश्याम पुजारी ने पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान NSA नंदी गृह में बैठकर भोले की भक्ति में लीन नजर आए। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कुछ समय उन्होंने नंदी की प्रतिमा के सामने भी बिताया। बताया गया कि उन्होंने नंदी से अपनी मनोकामना भी मांगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot-2023-04-01-230503.jpg)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के उज्जैन पहुंचने पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बता दें कि डोभाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। डोभाल की सुरक्षा को देखते हुए मीडिया को भी उनके कवरेज से दूर रखा गया। जानकारी के अनुसार, डोभाल रविवार सुबह महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हो सकते हैं। अंत में बताते चलें कि इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें