MP News: इन दिनों राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बीते मंगलवार हबीबगंज के जनता कॉलानी में चुनावी रंजिश के चलते बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी पर NSA की कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने आरोपी फारुख राइन पर NSA की कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। बता दें बदमाश ने दो दिन पहले बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर हमला कर उनका हाथ काटा था। जिसके बाद उनपर ये कार्रवाई की गई है।
अस्पताल में भर्ती देवेंद्र ठाकुर का हालचाल जानने के लिए कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा अस्पताल पहुंचे थे।
आरोपी का निकाला जुलूस
चुनावी रंजिश(electoral rivalry) में बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी पर NSA कार्रवाई कर रहा है। जिसके चलते आरोपी फारुख राइन को गिरफ्तार कर उसका जुलूस भी निकाला गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
बता दें कि, भोपाल के हबीबगंज इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर पांच लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। उन्हें बचाने पहुंचे युवक के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की थी।
कलेक्टर ने क्या दिए आदेश
उक्त अधिनियम(act) की धारा(section) 3 की उपधारा(sub stream)(2) द्वारा शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए मैं आशीष सिंह, जिला दण्डाधिकारी, जिला-भोपाल एतदद्वारा आदेश देता हूं कि फारूख राईन उर्फ मिन्नी पिता शाहीन खां उम्र 29 वर्ष नि०- पानी की टंकी के पास मकान न० 80, साई बाबा नगर थाना हबीबगंज भोपाल को निरुद्ध किया जाये तथा केन्द्रीय जेल, भोपाल में रखा जाये।
चार दिन पहले की घटना
बता दें कि भोपाल शहर के हबीबगंज क्षेत्र में चार दिन पहले एक भाजपा के कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर पर बदमाश फारुख राइन उर्फ मिन्नी ने अपने चार साथियों शाहरुख, समीर उर्फ बिल्लू, असलम और बिलाल के साथ मिलकर रात के समय बुरी तरह मारपीट की थी।
इसी दौरान फारुख ने देवेंद्र के सिर पर तलवार से वार किया था। जिसे रोकने के प्रयास में देवेंद्र के बायें हाथ का पंजा आधा कट गया था। देवेंद्र भाजपा का अरेरा मंडल कार्यकर्ता है और साथ ही झुग्गी-झोपड़ी जिला कार्यालय मंत्री भी है। अब इस मामले में आरोपी बदमाश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें
CG News: भाजपा ऑब्जर्वर आज पहुंचेंगे रायपुर, रविवार तक तय हो सकता है CM का नाम
Bastar News: छात्राओं के हाथ पर डाला खौलता तेल, प्रिंसिपल सहित तीन टीचर सस्पेंड
UPSC Main Exam Result 2023: उम्मीदवारों का इंतजार हुआ खत्म, जारी हुआ UPSC की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट