Advertisment

NPS-UPS में बड़ा बदलाव: अब कम समय में ऐसे दोगुना होगा कर्मचारियों का फंड, मप्र में भी लागू होगा नया नियम

National Pension System: केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS – National Pension System) और एकीकृत पेंशन योजना (UPS – Unified Pension Scheme) के

author-image
anurag dubey
NPS-UPS में बड़ा बदलाव: अब कम समय में ऐसे दोगुना होगा कर्मचारियों का फंड, मप्र में भी लागू होगा नया नियम

हाइलाइट्स 

  • NPS और UPS के तहत कर्मचारियों के लिए दो नए निवेश विकल्प
  • रिटायरमेंट प्लानिंग में बढ़ेगा लचीलापन
  • इसमें निवेश अपने आप उम्र के साथ एडजस्ट होता है।
Advertisment

NPS- UP New Change: केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS – National Pension System) और एकीकृत पेंशन योजना (UPS – Unified Pension Scheme) के तहत दो नए निवेश विकल्प  लाइफ साइकिल 75 (LC 75) और बैलेंस्ड लाइफ साइकिल (BLC) को मंजूरी दी है। इन विकल्पों से सरकारी कर्मचारियों  को अपने रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) को जोखिम और रिटर्न के अनुसार मैनेज करने की आज़ादी मिलेगी। यह फैसला लंबे समय से चली आ रही कर्मचारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

केंद्र सरकार ने दी दो नए निवेश विकल्पों को मंजूरी

केंद्र सरकार  ने सरकारी कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS – National Pension System) और एकीकृत पेंशन योजना (UPS – Unified Pension Scheme) के तहत दो नए निवेश विकल्पों — लाइफ साइकिल 75 (Life Cycle 75) और बैलेंस्ड लाइफ साइकिल को मंजूरी दे दी है।  यह कदम कर्मचारियों की उस मांग के बाद उठाया गया है, जिसमें वे अधिक निवेश विकल्पों की सुविधा चाहते थे। अब कर्मचारी अपने जोखिम उठाने की क्षमता और रिटायरमेंट लक्ष्य के मुताबिक निवेश का चुनाव कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने छठ महापर्व की दी शुभकामाएं, देशवासियों से की भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनाने की अपील

Advertisment

क्या है लाइफ साइकिल 75 (LC 75)?

लाइफ साइकिल 75 (Life Cycle 75) उन निवेशकों के लिए है जो अधिक जोखिम उठाकर बेहतर रिटर्न चाहते हैं। इस योजना में कुल निवेश का 75% हिस्सा इक्विटी (Equity) यानी शेयर बाजार में लगाया जाता है।  35 साल की उम्र के बाद इक्विटी निवेश धीरे-धीरे घटता है और 55 साल की उम्र तक यह केवल 15% रह जाता है। इससे निवेशक युवा अवस्था में अधिक रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं और उम्र बढ़ने के साथ जोखिम कम कर सकते हैं।

क्या है बैलेंस्ड लाइफ साइकिल (BLC)?

बैलेंस्ड लाइफ साइकिल (Balanced Life Cycle) को पहले के LC 50 का संशोधित संस्करण कहा जा रहा है। इसमें अधिकतम 50% इक्विटी (Equity) में निवेश होता है। हालांकि, इसमें इक्विटी निवेश की कमी 45 साल की उम्र से शुरू हो जाती है। यह विकल्प उन कर्मचारियों के लिए उपयुक्त है जो संतुलित जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न चाहते हैं।

पहले से मौजूद निवेश विकल्प

NPS और UPS में पहले भी कई निवेश विकल्प मौजूद हैं —

  • डिफॉल्ट विकल्प (Default Option): इसमें निवेश अपने आप उम्र के साथ एडजस्ट होता है।
  • स्कीम G (Scheme G): 100% निवेश सरकारी सिक्योरिटीज (Government Securities) में होता है, जो सबसे सुरक्षित है।
  • LC 25 और LC 50: इनमें क्रमशः 25% और 50% इक्विटी में निवेश होता है, जो उम्र के अनुसार घटता है।
Advertisment

MP Engineer Suicide: भोपाल के डैम में मिली ग्वालियर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश, भाई को सुसाइड का मैसेज कर बताई यह बात

MP Engineer Suicide

ग्वालियर से लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश भोपाल के केरवा डैम में मिली है। भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने डैम से शव को बरामद किया है। वह एक दिन पहले कोलार के एक होटल से लापता हो गया था। इससे पहले उसने ग्वालियर में रहने वाले भाई को मैसेज कर बताया था कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। उसने अपने भोपाल में होने की जानकारी भी भाई को दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) लाइफ साइकिल 75 (Life Cycle 75) बैलेंस्ड लाइफ साइकिल (Balanced Life Cycle) सरकारी कर्मचारी निवेश विकल्प (Government Employee Investment Options) रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) केंद्र सरकार पेंशन स्कीम (Central Government Pension Scheme) NPS निवेश विकल्प (NPS Investment Options)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें