Advertisment

NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम में हुए बदलाव, नये नियम शामिल करने की प्रक्रिया शुरू

NPS: सरकारी कर्मचारियों की सुविधाओं को देखते हुए नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS में कुछ व्यवहारिक बदलाव किए जा रहे हैं।

author-image
Bansal News
NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम में हुए बदलाव, नये नियम शामिल करने की प्रक्रिया शुरू

NPS: सरकारी कर्मचारियों की सुविधाओं को देखते हुए नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS में कुछ व्यवहारिक बदलाव किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के वित्त सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता वाली कमेटी इसके लिए कर्मचारियों से सुझाव ले रही है।

Advertisment

कर्मचारियों के लिए पैसा निकालना होगा आसान

समिति कर्मचारी संगठनों के साथ 20 ज्यादा बैठकें कर चुकी है। केंद्र सरकार की कोशिश है कि कर्मचारी को अधिक से अधिक पेंशन का लाभ मिले। ताकि सेवानिवृति के बाद कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। समिति के सुझाव मिलते ही इनको लागू किया जा सकता है।

शनल पेंशन सिस्टम (NPS) में नये नियम शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इससे NPS के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के लिए पैसा निकालना बहुत आसान और फायदेमंद हो जाएगा। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने इन बदलावों को धरातल पर लाने की पूरी तैयारी कर ली है।

SLWहोगा शुरू

PFRDA ने 27 अक्टूबर, 2023 को जारी सर्कुलर में स्पष्ट कर दिया था कि वह नियम 3 और नियम 4 में बदलाव कर तय समय बाद पैसा निकासी के लिये सिस्टमैटिक लम्प सम विदड्रॉल (SLW) शुरू करने जा रहा है।

Advertisment

इसके तहत NPS खाताधारक पेंशन फंड में जमा राशि का 60 फीसदी तक निकाल पायेंगे। SLW में आपको आपकी सुविधा के अनुसार 75 वर्ष की उम्र तक मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर पैसा निकालने की छूट रहेगी।

क्या है SLW

आसान शब्दों में अगर इसको समझना चाहें तो यह म्यूच्यूअल फंड के तहत मिलने वाले सिस्टमेटिक विदड्रॉल प्लान (SWP) जैसा ही है। NPS के दायरे में आने वाले लोग अपने चुने हुये समय अंतराल के अंतर्गत पैसा निकाल पायेंगे।

इसके तहत 60 की उम्र पर पहुंचने पर आप अपने 40 फीसद फंड से जो भी ऑप्शन चुनेंगे, उसके तहत 75 वर्ष की उम्र तक रिटायर्ड कर्मचारी को लगातार भुगतान होता रहेगा। बाकी के 60 फीसद फंड को आप एक साथ या SLW के अंतर्गत सिस्टमेटिक निकाल सकेंगे।

Advertisment

SLW की मदद से पेंशनधारकों को लगातार पैसा मिलता रहेगा। इससे रिटायरमेंट के बाद उनकी निश्चित आय बनी रहेगी और खर्चों का बोझ नहीं आएगा। इस प्रक्रिया में ऑप्शन चुनने का मौका एक बार मिलेगा।

SLW से किसे होगा फायदा

रिटायरमेंट के बाद भी एक निश्चित आय की चाहत रखने वालों को इस स्कीम से बहुत फायदा पहुंचेगा। रिटायर होते समय इसका लाभ लिया जा सकेगा।

NPS कैसे काम करता है

NPS भारत सरकार द्वारा चलाया गया प्रोग्राम है, जो PFRDA की देखरेख में संचालित होता है। NPS द्वारा इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और कॉर्पोरेट बांड्स समेत कई जगह पैसे का निवेश किया जाता है। इस तरीके से NPS अपने रिटायरमेंट फंड को मजबूत करता रहता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला

Places to visit in Agra: आगरा में ताज महल के अलावा घूमें ये 4 जगह, दिल हो जाएगा खुश, देखें तस्वीरें

Viral Video: एग्जाम में चीटिंग कर रही थी लड़की, शिक्षक के मना करने पर किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

Interesting Fact: इस देश में पुरूषों को करनी होती हैं दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा

Motivational Quotes: सफलता के रास्ते में आ रहीं कठिनाईयों को दूर करेंगे ये Motivational Quotes, एक बार पढ़ें जरूर

nps, national pension scheme, slw

nps National Pension Scheme slw
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें