Advertisment

NPPA : डेढ़ रुपये में मिलेगी डायबिटीज एक गोली, NPPA ने सस्ती की 12 दवाएं

NPPA : डेढ़ रुपये में मिलेगी डायबिटीज एक गोली, एनपीपीए ने सस्ती की 12 दवाएं nppa-one-tablet-of-diabetes-will-be-available-for-one-and-a-half-rupees-nppa-has-made-12-medicines-cheaper

author-image
Preeti Dwivedi
NPPA : डेढ़ रुपये में मिलेगी डायबिटीज एक गोली, NPPA ने सस्ती की 12 दवाएं

नई दिल्ली। डायबिटीज के NPPA मरीजों के लिए अच्छी खबर है। डायबिटीज के इलाज में उपयोग ​की जाने वाली दवाइयों को सस्ता कर दिया गया है। एनपीपीए यानि National Pharmaceutical Pricing Authority ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है जिसके अनुसार हर भारतीय डायबिटीज जैसी बीमारी का सस्ता इलाज पा सकेगा। जी हां इसके लिए एनपीपीए ने डायबिटीज के इलाज में काम आने वाली 12 दवाओं की अधिकतम कीमत निर्धारित कर दी है। इसमें 500 एमजी मेटफॉर्मिन इमीडिएट रिलीज टैबलेट की कीमत प्रति टैबलेट 1.51 रुपये रखी गई है।

Advertisment

तय हुई अधिकतम कीमत
डायबिटीज के मरीज सस्ता इलाज पा सके इसके लिए सोमवार को देश की दवा मूल्य नियामक एथारिटी यानि एनपीपीए ने इसमें उपयोग की जाने वाली 12 जेनेरिक दवाओं की अधिकतम कीमत निर्धारित तक दी है। जिसमें ग्लिमेपाइराइड टैबलेट, ग्लूकोज की सुई और इंसुलिन सॉल्यूशन को शामिल किया गया है।

— ग्लिमेपाइराइड 1 एमजी की एक टैबलेट की अधिकतम खुदरा कीमत अब 3.6 रुपये होगी। इसी की दो एमजी वाले एक टैबलेट की कीमत 5.72 रुपये होगी।

— 25 प्रतिशत स्ट्रेंथ वाले एक एमएल ग्लूकोज इंजेक्शन की कीमत 17 पैसे रहेगी। जबकि 40 आईयू/एमएल स्ट्रेंथ के एक एमएल इंसुलिन (घुलनशील) इंजेक्शन की कीमत 15.09 रुपये निर्धारित की गई है।
— इसी प्रकार 40 आईयू/एमएल स्ट्रेंथ वाले एर एमएल इंटरमीडिएट एक्टिंग (एनपीएच) सॉल्यूशन इंसुलिन इंजेक्शन की कीमत भी 15.09 रुपये तय की गई है।
— 40 आईयू/एमएल स्ट्रेंथ के 30:70 प्रीमिक्स इंसुलिन इंजेक्शन की भी प्रति इंजेक्शन यही कीमत तय की गई है।

Advertisment

— एनपीपीए के अनुसार 500 एमजी मेटफॉर्मिन इमीडिएट रिलीज टैबलेट की कीमत प्रति टैबलेट 1.51 रुपये होगी। जबकि 750 एमजी वाले टैबलेट की कीमत 3.05 रुपये और एक ग्राम स्ट्रेंथ वाले मेटफॉर्मिन टैबलेट की अधिकतम कीमत 3.61 रुपये रखी गई है।
— मेटफॉर्मिन कंट्रोल रिलीज एक ग्राम वाले प्रति टैबलेट का अधिकतम मूल्य 3.66 रुपये और 750 एमजी और 500 एमजी वाली टैबलेटों की कीमत क्रमश: 2.40 रुपये और 1.92 रुपये प्रति टैबलेट है।

india news in hindi Latest India News Updates diabetes Anti diabetic drug anti diabetic drugs in india anti diabetic medicine anti diabetic medicines diabetes drug news diabetes drug price reduction news diabetic medicines drug price control drugs price ceiling glucose injection National Pharmaceutical Pricing Authority national pharmaceutical pricing authority (nppa) nppa
Advertisment
चैनल से जुड़ें