Advertisment

NPPA Reduced Medicine Rate: डायबिटीज सहित कई बड़ी बीमारियों की 41 दवाएं अब मिलेगी सस्ते दामों पर, NPPA का राहतभरा फैसला

NPPA Reduced Medicine Rate: भारत सरकार ने कुछ बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाओं के दाम पर राहत देने का फैसला कर लिया है।

author-image
Kalpana Madhu
NPPA Reduced Medicine Rate: डायबिटीज सहित कई बड़ी बीमारियों की 41 दवाएं अब मिलेगी सस्ते दामों पर, NPPA का राहतभरा फैसला

National Pharmaceuticals Pricing Authority Reduced Medicine Rate: भारत सरकार ने कुछ बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाओं के दाम पर राहत देने का फैसला कर लिया है।

Advertisment

केंद्र सरकार ने 41 दवाओं और 6 फॉर्मूलेशन के दाम तय किए हैं। इसके बाद शुगर, दर्द, हार्ट, लिवर, एंटासिड, इन्फेक्शन, एलर्जी, मल्टीविटामिन, एंटीबायोटिक्स के दाम तय किए गए हैं जिससे 41 दवाएं सस्ती होंगी और आपको इन दवाओं के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना होगा।

NPPA की बैठक में हुआ फैसला

नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NPPA) की 143वीं बैठक में दवाओं के दाम कम करने का फैसला लिया गया है। साथ ही इसको लेकर एक गजेट नोटिफिकेशन (gadget notification)भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा, कंपनियों को तत्‍काल प्रभाव से डीलर्स, स्टॉकिस्ट को इस बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार के निर्देश में यह भी कहा गया है कि दवा कंपनियां कस्टमर्स से सिर्फ दवा की कीमत के अतिरिक्‍त GST ही ले सकती है।

Advertisment

आम लोगों को मिलेगी राहत

बता दें कि सरकार इन दवाओं के बढ़ रहे प्राइस को कंट्रोल में करने के लिए ये फैसला लिया है। मल्टीविटामिन, एंटीबायोटिक्स, एलर्जी, इन्‍फेक्‍शन, शुगर, पेनकिलर, हार्ट, लिवर आदि ये ऐसी समस्‍याएं हैं, जिनसे देश के तमाम लोग जूझ रहे हैं।

अगर सिर्फ Diabetes की बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि भारत में Diabetes से जूझ रहे मरीजों की संख्‍या 10 करोड़ से भी ज्‍यादा है।  ये बीमारी भारत में काफी आम होती जा रही है। ऐसे में अगर इन तरह की समस्‍याओं से जुड़ी दवाओं के दाम कम होते हैं तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।

बता दें कि NPPA एक सरकारी रेगुलेटरी एजेंसी है जो भारत में फार्मास्युटिकल दवाओं (pharmaceutical drugs) की कीमतों को नियंत्रित करती है।

Advertisment

भारत में डाइबिटीज के 10 करोड़ से ज्यादा मरीज

जानकारी के अनुसार भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोग डाइबिटीज से पीड़ित हैं, और भारत दुनिया में सबसे अधिक शुगर मरीजों वाले देशों में से एक है। वहीं देश में शुगर की बीमारी व्यापक हो गई है, और जबकि दवाओं से लेकर इंसुलिन (Insulin) पर निर्भर कई मरीजों के लिए यह खबर बड़ी फायदेमंद साबित हो सकती है।

दरअसल आमतौर पर, संक्रमण, एलर्जी के अलावा multivitamin और Antibiotics जैसी दवाओं की कीमतें अधिक होती हैं, जिससे सामान्यजन पर भी अपने इलाज का खर्च बढ़ जाता है। ऐसे में इन 41 दवाओं के सस्ते होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें