Advertisment

National Sickle Cell Anemia: पीएम मोदी का एमपी दौरा, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का करेंगे शुभारंभ

author-image
Bansal news
National Sickle Cell Anemia: पीएम मोदी का एमपी दौरा, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का करेंगे शुभारंभ

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

Advertisment

सिकल सेल आनुवंशिक स्थिति कार्ड भी करेंगे वितरित

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों को सिकल सेल आनुवंशिक स्थिति कार्ड भी वितरित करेंगे।

इसमें कहा गया है कि मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है।

अंग क्षति का खतरा

सिकल-सेल एनीमिया एक दोषपूर्ण जीन हीमोग्लोबिन एस के कारण होता है जिसके कारण लचीली लाल रक्त कोशिकाएं कठोर कोशिकाएं बन जाती हैं जिससे रक्त प्रवाह बाधित होता है और अंग क्षति का खतरा बढ़ जाता है।

Advertisment

एबी-पीएमजेएवाई कार्डों वितरण की भी करेंगे शुरुआत

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कार्यक्रम 2047 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को खत्म करने के केंद्र के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। मिशन की घोषणा केंद्रीय बजट 2023 में की गई थी।

मोदी मध्यप्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे।

'रानी दुर्गावती गौरव यात्रा' के समापन में लेंगे हिस्सा

प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी 'रानी दुर्गावती गौरव यात्रा' के समापन में भी हिस्सा लेंगे।

Advertisment

रानी दुर्गावती 16वीं शताब्दी के मध्य में गोंडवाना की शासक थीं।

खराब मौसम कारण किया गया था स्थगित

उन्हें एक बहादुर, निडर और साहसी योद्धा के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी थी। महज चार दिन के अंतराल में प्रधानमंत्री का एमपी का यह दूसरा दौरा है।

एक अधिकारी ने कहा कि मोदी को 27 जून को भोपाल दौरे के बाद शहडोल जिले में रहना था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें :

Majid Ali Suicide: पाकिस्तान के स्नूकर खिलाड़ी ने की आत्महत्या, जानें क्या थी वजह

Advertisment

Davinder Singh passes away: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बीर दविंदर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

LCA Tejas: भारतीय वायु सेना में 1जुलाई को सात साल पूरा कर लेगा तेजस , जानें विस्तार से देशी धरती पर तेजस का पहला अभ्यास

Immunity Booster Juice: मानसून में ऐसे करें अपना इम्यून सिस्टम बूस्ट, रोजाना पिएं ये खास नेचुरल जूस

Zomato Food: जोमैटो ने रेस्टोरेंट के लिए पेश किया खानपान के रुझान बताने वाला मंच, पढ़ें विस्तार से

Bansal News madhya pradesh मध्य प्रदेश MP news mp breaking Shahdol pm modi in mp natgional sickle cell anemia PM Modi coming on July 1 will launch National Sickle Cell Anemia Eradication Mission शहडोल पीएम मोदी एक जुलाई को आ रहे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें