Advertisment

NPCI ने भारत में लॉन्च किया UPI Lite X और Hello UPI, सिर्फ बोलने से होगा पेमेंट, समझें कैसे?

author-image
Bansal news
NPCI ने भारत में लॉन्च किया UPI Lite X और Hello UPI, सिर्फ बोलने से होगा पेमेंट, समझें कैसे?

What is UPI Lite X and Hello UPI?   NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2023 में 2 नई UPI आधारित सेवाएं लॉन्च की हैं.

एक है UPI Lite X और दूसरा है Hello UPI. दोनों सेवाएं यूपीआई भुगतान को आसान बनाने के लिए लाई गई हैं. पिछले महीने यूपीआई पेमेंट ने नया रिकॉर्ड बनाया था.

Advertisment

अगस्त में यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या 10 अरब को पार कर गई है, जिससे पता चलता है कि भारत में यह सेवा किस तरह बढ़ रही है.जीएफएफ में, एनपीसीआई ने यूपीआई उपयोगकर्ताओं के लिए बिलपे कनेक्ट सुविधा भी शुरू की है.

यूपीआई लाइट क्या है?

UPI Lite X के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के भी पैसों का लेनदेन कर सकेंगे. इस सेवा का लाभ कोई भी व्यक्ति उठा सकता है लेकिन शर्त यह है कि आपके फोन में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) होना चाहिए.

ये सेवाएं ज्यादातर उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है.

https://twitter.com/NPCI_NPCI/status/1699401677890294051?s=20

हेलो UPI क्या है?

हेलो यूपीआई के जरिए यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके लिए आपको बस रिसीवर का नाम लेना होगा और यूपीआई पिन डालना होगा. फिलहाल हेलो यूपीआई सेवा केवल हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है.आने वाले समय में NPCI इसमें और भी भाषाएं जोड़ेगी ताकि हर कोई इसका इस्तेमाल कर सके.

https://twitter.com/NPCI_NPCI/status/1699397717309702573?s=20

कंपनी ने कहा कि उसने हिंदी और अंग्रेजी भुगतान भाषा मॉडल को सह-विकसित करने के लिए आईआईटी मद्रास में भाषिनी कार्यक्रम - AI4India के साथ साझेदारी की है.

क्या है बिलपे कनेक्ट सेवा?

बिलपे कनेक्ट पूरे भारत में बिल भुगतान के लिए एक राष्ट्रीयकृत नंबर लाता है. बिल का भुगतान करने के लिए यूजर्स को इस नंबर पर कॉल या मैसेज करना होगा. इसके बाद उन्हें एक वेरिफिकेशन कॉल आएगी. भुगतान सत्यापित होते ही बिल का भुगतान कर दिया जाएगा.

इसके अलावा बिलपे कनेक्ट वॉयस असिस्टेड बिल भुगतान सेवा भी प्रदान करेगा.उपयोगकर्ता अपने स्मार्ट होम डिवाइस पर वॉयस कमांड के माध्यम से बिल प्राप्त और भुगतान कर सकेंगे और उन्हें तुरंत वॉयस पुष्टिकरण भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 

Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल

MP Weather Update: इन ​जिलों में अतिभारी बारिश का Orange-Yellow अलर्ट, किसानों को होगा फायदा

Aaj Ka Panchang: आर्द्रा नक्षत्र और व्यतिपात योग में कब से लग रहा है राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग

Good Time Signs: ये संकेत बताते हैं कि घर में आने वाली हैं मां लक्ष्मी, भूल कर भी न करें नजर अंदाज

tech news UPI UPI LITE 'Near Field Communication difference between upi UPI LITE X UPI Lite X and Hello UPI what is UPI Lite X and Hello UPI
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें