/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Youtube-Real-Time-Translation.webp)
Youtube Real Time Translation: अमेरिका की टेक कंपनी Microsoft ने अपने Annual Developer Conference Build 2024 में नये-नये फीचर्स और अपकंमिग फीचर्स के बारे में बताया है।
इसी Annual Developer Conference Build 2024 में Microsoft ने एक नए फीचर के बारे में बताया है कंपनी का यह फीचर Youtube Videos का रियल टाइम में लाइव ट्रांसलेशन, डबिंग और सबटाइटल की सुविधा देगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1793961605782261851
Youtube Videos के अलवा ये फीचर LinkedIn और Coursera के Videos में भी ट्रांसलेशन करेगा। जिससे लोगों को चीजों को समझने में मदद मिलेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Youtube-Real-Time-Translation-1-859x540.webp)
क्या होता है Real Time Translation
Microsoft ने बताया है कि Real Time Translation फीचर को Microsoft Edge में जोड़ा गया है।
जिसकी मदद से YouTube और Coursera के Videos रियल टाइम में लाइव ट्रांसलेशन, डबिंग और सबटाइटल जनरेट कर सकते हैं।
Edge के मे ये नया वीडियो ट्रांसलेशन फीचर काफी एडवांस है, जो रियल टाइम ऑडियो ट्रांसलेशन की सुविधा देगा।
इससे आप Videos में चल रही भाषा को अपने समझ में आने वाली भाषा में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको इसमें ऑप्शन देखने को मिलेगा।
7 भाषाओं से शुरू होगी सुविधा
Microsoft का यह फीचर फिलहाल अभी इंग्लिश ने हिंदी, स्पेनिश से इंग्लिश, जर्मनस इटेलियन, रशियन और स्पेनिश भाषा सपोर्ट कर रहा है।
धीरे-धीरे यह आने वाले दिनों में और भी दूसरी भाषाओं और वेबसाइट के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है।
इसके साथ ही इस फीचर से न्यूज वेबसाइट जैसे – Reuters, CNBC, और Bloomberg के वीडियो कंटेंट को रियल टाइम ट्रांसलेट किया जा सकता है।
इस नए फीचर की मदद से हम ऐसे Videos को भी देख पाएंगे जिन्हें अभी हम अलग भाषा होने के कारण नहीं देख पाते हैं।
इंवेट में हुए कई फीचर लॉन्च
Real Time Translation फीचर के अलावा Microsoft ने अपने एनुअल इवेंट में Windows और AI से जुड़े कई फीचर्स को लान्च किया है।
जिसमें से एक Copilot AI एजेंट है, जो Email मॉनीटरिंग, वर्कफ्लो ऑटोमेटिंग, डाटा एंट्री जैसे काम को आसान कर बनाता है।
यह फीचर इस साल के अंत तक Copilot Studio में जोड़ा जा सकता है। इसी के साथ Microsoft अपने इस़ एनुअल इवेंट में Phi-3 Vision को भी लॉन्च किया है।
यह AI बेस्ड मॉडल है जो टेक्स्ट पढ़ने और इमेज को विश्लेषण करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे खासतौर पर मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बनाया गया है।
आने वाले समय में Microsoft धीरे-धीरे मोबाइल के लिए कई AI फीचर लाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें- फोन पर बात करने की टेंशन खत्म: कॉल पर आपकी आवाज में बात करेगा Truecaller का AI फीचर!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें