Advertisment

WhatsApp Calls : वेब से भी कर सकते हैं वाइस कॉल और वीडियो कॉल, जल्द आएगा नया फीचर

WhatsApp Calls : वेब से भी कर सकते हैं वाइस कॉल और वीडियो कॉल, जल्द आएगा नया फीचर now-you-can-make-voice-calls-and-video-calls-from-whatsapp-web-new-feature-will-come-soon

author-image
Bansal Desk
WhatsApp Calls : वेब से भी कर सकते हैं वाइस कॉल और वीडियो कॉल, जल्द आएगा नया फीचर

नई दिल्ली। Whatsapp आए दिन अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। अभी यूजर्स केवल मोबाईल फोन पर ही वाइस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते थे। पहली बार वाट्स्ऐप अपने यूजर्स के लिए वाट्स्ऐप वेब (WhatsApp web) पर वाइस कॉल और वीडियो कॉल की सुविधा लेकर आने वाला है। अक्टुबर 2020 में वाट्स्ऐप ने कहा था कि वह वाट्स्ऐप वेब पर वाइस कॉल और वीडियो कॉल का फीचर लेकर आने पर विचार चल रहा है। उसके कुछ दिनों बाद ही बीटा यूजर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई। अब वाट्स्ऐप अपने सभी यूजर्स को खुश करने के लिए वाट्स्ऐप वेब या डेस्कटॉप पर वाइस कॉल और वीडियो कॉल (Whatsapp Calls) की सुविधा लेकर आने वाला है।

Advertisment

कैसे करेंगे इस्तेमाल?
नए फीचर का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले वाट्स्ऐप वेब या डेस्कटॉप को डाउनलोड करना होगा । उसके बाद वाट्स्ऐप वेब को लॉगिन करने के लिए आपके मोबाईल के वाट्स्ऐप को ओपन कर वाट्स्ऐप वेब के क्यूआर कोड को स्केन करना होगा। इससे आपका मोबाईल का वाट्स्ऐप, वाट्स्ऐप वेब से लॉगिन हो जाएगा। आप जिस किसी से बात करना चाहते है उसके चैट ऑप्सन पर क्लीक करेंगे। उसके बाद टॉप राईट कार्नर पर वीडियो कॉल और वाइस कॉल करने का आप्सन मिलेगा। उस पर क्लीक कर आप आसानी से बात कर सकेंगे। इसके लिए आपको वाट्स्ऐप वेब-कैम और वीडियो वाइस कॉल को यूज करने के लिए परमिशन भी देनी होगी। वाट्स्ऐप वेब पर वीडियो कॉल या वाइस कॉल करने के लिए आपको वेब-कैमरा और माइक्रोफोन की आवश्यकता पड़ेगी।

कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि पहले यह सुविधा केवल मोबाईल वाट्स्ऐप यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी। लेकिन अब यह नया फीचर सभी वाट्स्ऐप वेब उपयोगकर्ताओं के लिए भी आसानी से बहुत जल्द उपलब्ध होने वाला है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने इस फीचर को लेकर ट्विटर किया है जिसमें नए फीचर को जल्द लाने की बात कही गई है।

video calls WhatsApp whatsapp web WhatsApp calls audio call bita version whatsapp voice call whatsapp web call whatsapp web call history whatsapp web call on laptop whatsapp web call pc whatsapp web new features whatsapp web new update whatsapp web video call
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें