Twitter Monetization Eligibility: यूट्यूब(YOUTUBE), इन्स्ताग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) के बाद अब यूजर्स Twitter से भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। एलॉन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर X कर दिया है। मस्क ने ऐलान किया है वो यूजर्स से ऐड्स रेवेन्यू का कुछ हिस्सा शेयर करेंगे। आइए हम आपको बतायेगें डिटेल्सहै।
Ads रेवेन्यू शेयरिंग की शुरुआत
Twitter का नाम और लोगो बदलकर अब X हो चुका है। हालांकि वेब वर्जन का URL भी Twitter.com ही है, लेकिन कंपनी ने अब इसकी पहचान को बदलकर X कर दिया है। इसके साथ ही ऐलॉन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर Ads रेवेन्यू शेयरिंग की शुरुआत कर दी है।
यानी यूजर्स के ट्वीट में दिखने वाले ऐड्स से जो पैसे आएंगे, कंपनी उसका एक हिस्सा क्रिएटर्स के साथ शेयर करेगी।हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। आइए जानते हैं X या फिर Twitter से कमाई के लिए क्या है एलिबिलिटी।
क्या है एलिबिलिटी की शर्त?
कंपनी का दावा है कि रेवेन्यू शेयर से X के यूजर्स को कमाई का एक नया तरीका मिलेगा। ये फीचर भारत समेत दुनियाभर के सभी रीजन में जारी कर दिया गया है। इसके लिए यूजर का सबसे पहले वेरिफाइड होना जरूरी है। ध्यान रहें कि Twitter पर वेरिफिकेशन बैज अब Blue सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
1.5 करोड़ इम्प्रेशन पोस्ट्स पर होना चाहिए
एलिजिबल क्रिएटर्स के पास कम से कम 1.5 करोड़ इम्प्रेशन पोस्ट्स पर होना चाहिए। ये इम्प्रेशन पिछले 3 महीनों में होना चाहिए। इसके अलावा क्रिएटर्स के अकाउंट पर 500 फॉलोअर्स होना भी जरूरी है। एलिजिबल यूजर्स के पास पेमेंट क्लेम करने के लिए Stripe अकाउंट होना चाहिए। Stripe एक पेमेंट सर्विस प्रोवाइड है।
ये भी पढ़ें:
SLV-C56 Launch: ISRO ने फिर रचा इतिहास, एक साथ 7 सैटेलाइट की हुई लांच लॉन्च, जानें कैसे
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसा, इतने हुए लोग घायल
Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ेगी गर्मी, जानें देशभर का मौसम का हाल
Roti Making Tips: क्या आप भी गैस की आंच पर रोटी सेंकते है! तो जान लें इसके नुकसान…