Advertisment

अब दीपिका पादुकोण से कर पाएंगे चैट, Meta AI का बड़ा ऐलान, आया ये फीचर

author-image
Bansal news

कभी सोचा है...कि आप चैट करें और जवाब दीपिका पादुकोण से मिले..जी हां...अब ये सपना हकीकत बन चुका है...Meta AI ने अपनी वॉयस फीचर में बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण की आवाज को शामिल कर लिया है...इस धमाकेदार अपडेट की जानकारी खुद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है...उन्होंने बताया कि अब वो Meta AI का हिस्सा हैं...और यूजर्स उनसे चैट कर सकते हैं...उनकी आवाज़ में...ये फीचर भारत समेत अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में लॉन्च हो चुका है...साथ ही Meta AI ग्लासेस में अब जल्द ही हिंदी भाषा सपोर्ट और UPI पेमेंट जैसे कमाल के फीचर्स भी मिलेंगे..

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें