Advertisment

Book Ticket on Whatsapp: अब वॉट्सऐप से बुक कर सकेंगे बस टिकट, जानिए कैसे

आज के समय पर्सनल मैसजिंग के लिए सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. दिन व दिन वॉट्सऐप यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट रोल आउट कर रहा है.

author-image
Bansal news
Book Ticket on Whatsapp: अब वॉट्सऐप से बुक कर सकेंगे बस टिकट, जानिए कैसे

Book Ticket on Whatsapp: आज के समय पर्सनल मैसजिंग के लिए सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. दिन व दिन वॉट्सऐप यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट रोल आउट कर रहा है.

Advertisment
वॉट्सऐप से पेमेंट करनी हो या राशन का सामान खरीदना हो, वॉट्सऐप के जरिए आप सारे काम सकते हैं.लेकिन अब आप वॉट्सऐप से टिकट भी बुक कर सकतें हैं.
पहले यह सेवा सिर्फ दिल्ली मेट्रो के लिए थी. लेकिन अब आप DTC बस का टिकट भी वॉट्सऐप व्हात्सप्प्से बुक कर सकतें हैं.

इन बसों की टिकट कर सकेंगे बुक

दिल्ली में सरकार बसों के लिए वॉट्सऐप पर टिकट बुक करने की व्यवस्था की तैयारी कर रही है.

बता दें ऑनलाइन बस टिकट बुक करने के मामले में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को सफलता मिलने के बाद अब सरकार बसों के लिए भी यह सुविधा दी जा रही है.

DTC और क्लस्टर बसों के लिए यह डिजिटल टिकट सिस्टम शुरू किया जाएगा.

कैसे बुक होंगी टिकट

सबसे पहले वॉट्सऐप से +91-9650855800 नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजना है .साथ ही आप मेट्रो स्टेशन पर जाकर QR कोड को स्कैन करके वॉट्सऐप से टिकट ले सकतें हैं.

बता दें वॉट्सऐप पर टिकट की पेमेंट होने पर QR कोड टिकट जेनरेट होगा . इस QR कोड एंट्री और एग्जिट पाइंट पर दिखाकर सफर कर सकते हैं.

लेकिन अगर आप वॉट्सऐप से टिकट कैंसिल नहीं कर सकते हैं. साथ ही अगर आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड से चार्ज के साथ पेमेंट कर टिकट बुक का सकतें है.

book ticket Book Ticket on Whatsapp how to book Ticket on Whatsapp know how Now you can Book Ticket on Whatsapp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें