/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-modi-e-auction.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देश के बाहर जाते हैं या देश में भी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें तरह-तरह के उपहार मिलते हैं। क्या आप जानते हैं इन तोहफों का क्या कर सकते हैं ? यदि आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफे आपके घर की शोभा बढाए तो उन्हें आप भी खरीद सकते हैं। इसके लिए सरकार तोहफों की नीलामी (PM Memento E-Auction ) करने जा रही है।
प्रदर्शनी और ई-ऑक्शन में ले सकते हैं हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले तोहफों की कीमत 100 रुपये से लेकर दस लाख रुपये रखी गई है। इससे ज्यादा कीमत के भी गिफ्ट्स इसमें शामिल हो सकते हैं। सरकार द्वारा लगाई जाने वाली यह प्रदर्शनी (PM Memento E-Auction ) नई दिल्ली में जयपुर हाउस के राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में आयोजित की जा रही है। जिसका समय दिन के 11 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक निर्धारित किया है।
पीएम मोदी ने दी जानकारी
प्रदर्शनी की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर जारी की। पीएम ने फोटो शेयर करके बताया कि एनजीएमए दिल्ली में 2 अक्टूबर से यह प्रदर्शनी शुरू हुई। जिसमें तोहफों और स्मृति चिह्नों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
ई-ऑक्शन में भी ले सकते है भाग
यदि आप दिल्ली में लगी प्रदर्शन में नहीं जा सकते हैं तो आप ई-ऑक्शन में भी भाग ले सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट www.pmmementos.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप पीएम मोदी को मिले तोहफे और स्मृति चिह्नों की नीलामी में शामिल हो सकते हैं।
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल ?
मोदी सरकार प्रदर्शनी से मिले पैसों का इस्तेमाल एक सरकारी योजना में ही करना चाहती है। केंद्र सरकार ने इस बात की जानकारी दी कि तोहफों और अन्य सामानों की नीलामी के बाद जो पैसा आएगा उसका इस्तेमाल 'नमामि गंगे' परियोजना में किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है जब सरकार पीएम को मिले तोहफों की नीलामी करने जा रही है। इसके पहले साल 2019 में 1900 तोहफों की नीलामी हो चुकी है। साल 2019 में दी बार और साल 2020 में भी दो बार तोहफों की नीलामी हो चुकी है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1708774794236436886
ये भी पढ़ें:
Vardhan Puri: शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में हुआ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर, जाने क्या है खबर
Weather Update Today: यूपी, बिहार समेत आज इन 12 राज्यों में बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें