Advertisment

WhatsApp News: अब कई सारे फोन में चलाएं व्हॉट्सएप, नया फीचर पेश

व्हॉट्सएप उपभोक्ता एक खाते को एक साथ कई फोन पर चला सकेंगे। व्हॉट्सएप ने मंगलवार को इस सबंध में जानकारी दी है।

author-image
Bansal News
WhatsApp News: अब कई सारे फोन में चलाएं व्हॉट्सएप, नया फीचर पेश

WhatsApp News : व्हॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए लगातार बदलाव करता रहता है। लेकिन इस बार का बदलाव कुछ अलग ही है। व्हॉट्सएप ने अब एक ऐसा फीचर पेश किया है, जिसके तहत उसके उपभोक्ता एक खाते को एक साथ कई फोन पर चला सकेंगे। व्हॉट्सएप ने मंगलवार को इस सबंध में जानकारी दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP Wife Kidnapping: पत्नी को किडनैप कर रहा था पति, पुलिस ने बचाया, जानिए क्या है वजह

व्हॉट्सएप यूजर्स के लिए नया अनुभव

बता दें कि व्हॉट्सएप के इस बदलाव के चलते व्हाट्सएप WhatsApp News यूजर्स के लिए एक और नया अनुभव मिलने वाल है। व्हॉट्सएप के नए फीचर के तहत उसके उपभोक्ता एक खाते को एक साथ कई फोन पर चला सकेंगे। मेटा के स्वामित्व वाले मंच ने य जानकारी दी है।

कई फोन पर एक साथ चलाने की सुविधा

बताया गया कि व्हॉट्सएप का यह फीचर पूरी दुनिया में चलाना शुरू कर दिया गया है और कुछ सप्ताह में यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस बदलाव के जरिए WhatsApp News व्हॉट्सएप खाते को कई फोन पर एक साथ चलाने की सुविधा शुरू की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: छिंदवाड़ा में छिड़ेगी जंग! सियासत का ‘हॉट सेंटर’ बना छिंदवाड़ा!

उपभोक्ता लंबे समय से कर रहे थे मांग

व्हॉट्सएप उपभोक्ता लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। इससे वे अपने फोन को चार अतिरिक्त उपकरणों से जोड़ सकेंगे। जैसे आप व्हॉट्सएप WhatsApp News को वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर जोड़ते हैं। इसके संबंध में भी जानकारी दी गई है।

व्हॉट्सएप ने जानकारी दी

बताया गया है कि व्हॉट्सएप खाते से जुड़ा प्रत्येक फोन सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता के निजी मैसेज, मीडिया और कॉल सिर्फ वह और उससे संपर्क करने वाला ही जान सके। व्हॉट्सएप ने जानकारी दी है कि अगर आपका मूल उपकरण लंबे समय से सक्रिय नहीं है तो हम आपके व्हॉट्सएप WhatsApp News को अन्य सभी उपकरणों से स्वत: ही लॉग आउट कर देंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Transfer News: 26 IAS अधिकारियों के बदले प्रभार, 7 जिलों के कलेक्टर भी बदले

WhatsApp whatsapp new feature WhatsApp feature WhatsApp News WhatsApp New Feature Launched
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें