Advertisment

IRCTC Nainital Tour Under 13,000: अब किफायती दामों में घूमें नैनीताल की झीलें, आईआरसीटीसी कराएगा AC ट्रेन में सफ़र

IRCTC Nainital Tour Under 13000: नैनीताल उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जिसे "झीलों का नगर" भी कहा जाता है।

author-image
Manya Jain
IRCTC Nainital Tour Under 13,000: अब किफायती दामों में घूमें नैनीताल की झीलें, आईआरसीटीसी कराएगा AC ट्रेन में सफ़र

IRCTC Nainitaal Tour Under 13,000: नैनीताल उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जिसे "झीलों का नगर" भी कहा जाता है। यह खूबसूरत शहर नैनी झील के चारों ओर बसा हुआ है और हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ है।

Advertisment

नैनीताल की सुरम्य वादियां, शांत झीलें और ठंडी जलवायु पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।  आज हम आपको 'देखो अपना देश' के तहत नैनीताल टूर पैकेज की सभी जानकारी देंगे.

Kashmir Holiday Tour Package

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम – Nainital - The City of Lakes!

डेस्टिनेशन कवर – माता वैष्णोदेवी मंदिर और चिनाब ब्रिज

कितने दिन का होगा टूर – 4 रातें और 5 दिन

प्रस्थान करने की तारीख – हर गुरूवार

मील प्लान – ब्रेकफास्ट, डिनर

ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन, इकनोमिक क्लास

Kashmir Tour Package Booking - Pune Tours

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप Train में 31 March से 19 April, 31st Aug से 19 Nov, 20April से 04 July & 20 Dec से 05th Jan की तारीख में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 30,780 रुपये देना होगा।

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 17,475 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 13,905 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

Advertisment

वहीं आप Train में 05 Jan से 30 March, 05July से 30 Aug & 20 Nov से 19 Dec की तारीख में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 27,065 रुपये देना होगा।

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 14,875 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 11,675 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें