Advertisment

अब बेरोजगार युवाओं को फेसबुक के जरिए मिलेगी नौकरी, जिला प्रशासन ने शुरू की नई पहल

अब बेरोजगार युवाओं को फेसबुक के जरिए मिलेगी नौकरी, जिला प्रशासन ने शुरू की नई पहल

author-image
News Bansal
अब बेरोजगार युवाओं को फेसबुक के जरिए मिलेगी नौकरी, जिला प्रशासन ने शुरू की नई पहल

कोण्डागांव: कोरोना संकट के दौरान रोजगार पर काले बादल मंडराने लगे थे, ऐसे में कोण्डागांव जिला प्रशासन द्वारा जिले के 10 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को लक्ष्य में रखकर रोजगार दिलाने के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा नवीन पहल प्रारंभ की गई है। इसके तहत् युवाओं के पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रशासन द्वारा कोण्डागांव जॉब अलर्ट ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवा जिले में आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेलों, प्रशिक्षण शिविर, विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं, रोजगार के अवसरों एवं युवाओं के लिए हितकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Advertisment

इस प्लेटफॉर्म में जिला प्रशासन द्वारा किये गये पोस्ट के अतिरिक्त जिले के अन्य नियोक्ताओं द्वारा भी अपने निजी प्रतिष्ठानों, उद्यमों एवं कम्पनियों के लिए भी कार्यबल की आवश्यकता होने पर उनके द्वारा इस ग्रुप पर विज्ञापन प्रस्तुत किया जा सकता है। इस ग्रुप के माध्यम से जिला प्रशासन नियोक्ताओं को सीधे रोजगार चाहने वाले युवाओं से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। जिससे जॉब चाहने वालों एवं देने वालों में सीधा सम्पर्क स्थापित किया जा सके।

इस ग्रुप पर किये गये हर पोस्ट को बेरोजगार युवा कहीं से भी बैठकर देख पाएंगे। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा भी कोई रिक्तियां जिले में निकाली जाती हैं उन्हें भी देखा जा सकता है। यह ग्रुप नियोक्ताओं को सीधे युवाओं से जोड़ने का प्रयास है, जिसमें प्रशासन की भूमिका को नगण्य रखा गया है। इस ग्रुप में कोई भी जिले का निवासी सदस्यता ग्रहण कर सकता है।

cm bhupesh baghel raipur news raipur news in hindi chattisgarh unemployment cm bhupesh baghel chattisgarh government of chattisgarh government jobs sarkari naukri GOVERNMENT JOBS IN INDIA naukri kondagaon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें