ICC New Rules: पिछले कुछ समय से सॉफ्ट सिग्नल पर जारी विवाद के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लिया है। ICC ने सोमवार को मैदानी अंपायरों द्वारा दिए जाने वाले सॉफ्ट सिग्नल के साथ-साथ कई नियमों में बदलाव करने की घोषणा की है।
आईसीसी के अनुसार, मैदानी अंपायरों को अब फैसले के लिए टीवी अंपायर को रेफर करने के लिए सॉफ्ट सिग्नल देने की जरूरत नहीं होगी। मैदानी अंपायर कोई भी फैसला लेने से पहले टीवी अंपायर से सलाह लेंगे।
यह भी पढ़ें… Flight Case: फ्लाइट में एयरहोस्टेस से छेड़छाड़ करना शख्स को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि यह नियम 1 जून, 2023 को इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट से प्रभावी हो जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ( WTC Final) भी नए नियम के तहत खेला जाएगा।
आईसीसी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने फैसले को लेकर कहा, “पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट समिति की पिछली बैठकों में सॉफ्ट सिग्नल्स पर चर्चा की गई है। समिति ने इस पर विस्तार से विचार किया। जिसके बाद फैसला लिया गया कि सॉफ्ट सिग्नल अनावश्यक और कई बार कैच के रिप्ले में कन्फ्यूज करने वाले होते हैं।
वहीं अंत में बताते चलें कि सॉफ्ट सिग्नल के साथ 2 और नियम लागू किए गए है। जिसमें पहला हेलमेट को लेकर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंजरी को रोकने के लिए हेलमेट पहनना उस वक्त जरूर है, जब (i) जब बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे हों, (ii) जब विकेटकीपर स्टंप तक खड़े हों, और (iii) जब फिल्डर बल्लेबाज के बेहद करीब हो।
यह भी पढें… Rajasthan: सचिन पायलट के फिर बगावती सुर, गहलोत सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
वहीं फ्री हिट पर रन को लेकर भी नया नियमों में बदलाव किया गया है। जिसमें कहा गया है कि जब फ्री हिट गेंद विकेट को हिट करती है तो इस गेंद पर बने रन को भी स्कोर में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा फ्री हिट पर बनाए जाने वाले रन भी पहले ही तरह ही स्कोर में जुड़ेंगे।