Advertisment

अब Twitter लेगा इस सर्विस के पैसे, जल्द ही बदल लें ये सेटिंग

अब Twitter लेगा इस सर्विस के पैसे, जल्द ही बदल लें ये सेटिंग Now Twitter will charge money for this service, change this setting soon sm

author-image
Bansal News
अब Twitter लेगा इस सर्विस के पैसे, जल्द ही बदल लें ये सेटिंग

पिछले कुछ दिनों से Twitter लगातार अपनी सर्विस में परिवर्तन करता ही रहता है,आए दिन कुछ न कुछ अपडेट आती ही रहती है। अब Twitter ने एक और परिवर्तन किया है Twitter ने अकाउंट सिक्योरिटी के लिए मिलने वाली सर्विस टू फैक्तर ऑथेंटिकेशन (2FA) के लिए अब पैसा लेना शुरू कर दिया है। । अगर यूजर ट्विटर को पैसे नहीं देना चाहता है तो अकाउंट के साथ मिलने वाली Twitter 2FA सिक्योरिटी खत्म हो जाएगी। ट्विटर ने कहा है कि Twitter 2FA की सर्विस अब सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए है जो कि एक शुल्क आधारित सेवा है। Twitter Blue के यूजर्स Twitter 2FA के तहत एसएमएस कोड के जरिए अपने अकाउंट को सिक्योरिटी प्रदान करता है।

Advertisment

अगर आप इस सर्विस का इस्तेमाल बिना पैसा दिए करना चाहते है आपको थर्ड पार्टी ब्राउजर या सिक्योरिटी की पेनड्राइव के जरिए लॉगिन करना होगा। यहां लॉगिन करने के बाद यहां आपको हर बार लॉगिन से पहले आपको इस डिवाइस से एक लॉगिन कोड मिलेगा जो कि 2 मिनट के लिए ही वैध होगा। ट्विटर ने Twitter 2FA हटाने के लिए 30 दिनों की वैलेडिटी दी जाती है। अगर Twitter ब्लू टिक की बात करें तो मोबाइल वर्जन के लिए 900 रुपये महीना देना होगा। इसके साथ 240 कैरेक्टर से अधिक शब्दों में ट्वीट करने की सुविधा मिलेगी और ट्वीट को एडिट करने की भी सुविधा मिलेगी। अगर ट्विटर वेव वर्जन लेना चाहते है तो इसके लिए 650 रुपये प्रति महीना खर्च करना होगा।

Technology News in Hindi Twitter New Feature Social Network Hindi News Social Network News in Hindi twitter blue subscription Twitter 2FA twitter 2fa not working Twitter two factor authentication twitter updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें