Advertisment

Nishatpura Railway Station : अब कैलाश सारंग के नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का ये रेलवे स्टेशन

Nishatpura Railway Station : अब कैलाश सारंग के नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का ये रेलवे स्टेशन Now this railway station of Madhya Pradesh will be known as Kailash Sarang vkj

author-image
deepak
Nishatpura Railway Station : अब कैलाश सारंग के नाम से जाना जाएगा मध्यप्रदेश का ये रेलवे स्टेशन

Nishatpura Railway Station : मध्यप्रदेश बीजेपी के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता और शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री के पिता कैलाश नारायाण सारंग के नाम से अब राजधानी भोपाल का निशातपुरा रेलवे स्टेशन जाना जाएगा। इसको लेकर विधानसभा में अशासकीय संकल्प पारित किया गया है। अब निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा।

Advertisment

जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने बीते शुक्रवार को विधानसभा में अशासकीय संकल्प पारित कर निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कैलाश सारंग के नाम पर रखे जाने की बजह बताई इसके बाद सदन में प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित किया है। विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद अब इसे केंन्द्र सरकार के पास भेजा जाएगा।

आपको बता दें कि स्व कैलाश नारायाण सारंग प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता है। वह बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे है। वह कायस्थ महासभा के भी अध्यक्ष रह चुके है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम किया। वह राज्यसभा सांसद भी रहे।

Indian Railways Bhopal railway Station railway station Nishatpura Railway Station bhopal Nishatpura railway station Kailash Narayan Sarang Kailash Narayan Sarang Railway Station latest station name change mp railway station name news name change Nishatpura railway station Nishatpura railway station bhopal Nishatpura railway station inauguration vlog Nishatpura railway station name change Nishatpura Railway Station new name Nishatpura railway station redevelopment train station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें