Nishatpura Railway Station : मध्यप्रदेश बीजेपी के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता और शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री के पिता कैलाश नारायाण सारंग के नाम से अब राजधानी भोपाल का निशातपुरा रेलवे स्टेशन जाना जाएगा। इसको लेकर विधानसभा में अशासकीय संकल्प पारित किया गया है। अब निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा।
जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने बीते शुक्रवार को विधानसभा में अशासकीय संकल्प पारित कर निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कैलाश सारंग के नाम पर रखे जाने की बजह बताई इसके बाद सदन में प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित किया है। विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद अब इसे केंन्द्र सरकार के पास भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि स्व कैलाश नारायाण सारंग प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता है। वह बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे है। वह कायस्थ महासभा के भी अध्यक्ष रह चुके है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम किया। वह राज्यसभा सांसद भी रहे।