अब नहीं होगी Aadhaar Card या फोटोकॉपी देने की झंझट, इस एप के जरिए होगा पूरा काम, जानें !
अगर आप भी होटल, फ्लाइट या बैंक में पहचान के लिए आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी देते हैं, ये जरूरी खबर आपके लिए ही है…क्योंकि, अब आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब हर बार होटल, फ्लाइट या बैंक में पहचान के लिए आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार ने एक नया Aadhaar Authentication App लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब बस QR कोड स्कैन और फेस स्कैन से पहचान की पुष्टि की जा सकेगी…इस ऐप की जानकारी आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद X (पूर्व में ट्विटर) पर दी। उन्होंने बताया कि यह ऐप UPI की तरह सिंपल और यूजर-फ्रेंडली होगा। यूजर को सिर्फ QR कोड स्कैन करना होगा, फिर ऐप सेल्फी कैमरे से चेहरा स्कैन करेगा और पहचान वेरीफाई हो जाएगी। चलिए जानते हैं ये नया एप कैसे काम करता है…जिस जगह वेरिफिकेशन की जरूरत हो वहां का QR कोड स्कैन करें। फेस स्कैन करें- ऐप आपके चेहरे की पहचान UIDAI डेटा से मिलाएगा…इस दौरान वही जानकारी शेयर होगी जो उस वेरिफिकेशन के लिए जरूरी है। बता दें कि ऐप फिलहाल टेस्टिंग मोड में है और जल्द ही पब्लिक के लिए आएगा…