Advertisment

Story Of Tata Family:अब पर्दे पर नजर आएगी टाटा परिवार की कहानी

देश-दुनिया की तमाम खबरों के बीच एक खबर फिल्मी दुनिया से सामने आ रही है।

author-image
Bansal News
Story Of Tata Family:अब पर्दे पर नजर आएगी टाटा परिवार की कहानी

मुंबई। Story Of Tata Familyदेश-दुनिया की तमाम खबरों के बीच एक खबर फिल्मी दुनिया से सामने आ रही है। जहां पर निर्माता कंपनी टी-सीरीज़ ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने भारत के सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय कारोबारी परिवार टाटा पर आधारित एक किताब के अधिकार हासिल किये हैंStory Of Tata Family

Advertisment

कंपनी ने की घोषणा

भूषण कुमार की अगुवाई वाली कंपनी ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा की कि उसे लेखक गिरीश कुबेर के 2019 के उपन्यास 'द टाटा: हाउ ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस एंड ए नेशन' के अधिकार मिल गए हैं। Story Of Tata Familyटी-सीरीज़ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'टी-सीरीज फिल्म्स और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर को उस महान परिवार की कहानी के लिए उपन्यास के अधिकार हासिल करने पर गर्व है जो तीन पीढ़ियों से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभा रहा है।' कंपनी ने अभी तक पुस्तक के फिल्मी पर्दे के प्रारूप की घोषणा नहीं की है। टाटा समूह की स्थापना जमशेदजी टाटा ने 1868 में की थी। कुबेर के उपन्यास में बताया गया है कि कैसे टाटा परिवार की प्रत्येक पीढ़ी ने न केवल अपने स्वयं के व्यावसायिक हितों के विस्तार में बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दिया।Story Of Tata Family

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें