Advertisment

अब उंगलियों के पसीने से चार्ज होगा स्मार्टफोन, वैज्ञानिकों ने बनाया शानदार डिवाइस

अब उंगलियों के पसीने से चार्ज होगा स्मार्टफोन, वैज्ञानिकों ने बनाया शानदार डिवाइस Now the smartphone will be charged with the sweat of the fingers, scientists have made a great device nkp

author-image
Bansal Digital Desk
अब उंगलियों के पसीने से चार्ज होगा स्मार्टफोन, वैज्ञानिकों ने बनाया शानदार डिवाइस

नई दिल्ली। कहते हैं परिवर्तन ही संसार का नियम है। जिस फोन को हम बिजली से चार्ज करते हैं, अब हम उसे जल्द ही अपने पसीने से भी चार्ज कर पाएंगे। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पसीने से चार्ज करने वाले डिवाइस का एक प्रोटोटाइप तैयार किया है। जिसकी मदद से हम भविष्य में अपने फोन को चार्ज कर पाएंगे।

Advertisment

डिवाइस में इलेक्ट्रिकल कंडक्टर लगे हैं

डिवाइस को उंगलियों पर पहनाया जाएगा और रात में सोते या बैठे वक्त निकलने वाले पसीने से बिजली तैयार होगी। इससे हम स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे। मालूम हो कि इस डिवाइस को सैनडिएगो की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं को तैयार किया है। डिवाइस में इलेक्ट्रिकल कंडक्टर लगे हैं। इसमें कार्बन फोम का इस्तेमाल किया गया है जो उंगलियों से निकलने वाला पसीना सोखता है।

इस कारण से पैदा होती है बिजली

इलेक्ट्रोड पर मौजूद एंजाइम पसीने के कणों के बीच केमिकल रिएक्शन शुरू करते हैं। इससे बिजली पैदा होती है। इलेक्ट्रोड के नीचे छोटी चिप लगाई गई है, जिसे दबाने पर डिवाइस पावर जनरेट करने लगती है। इस डिवाइस का आकार एक वर्ग सेंटीमीटर है। डिवाइस में फ्लेक्सिबल मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे उंगलियों में पहनने पर असहज महसूस नहीं होता। हम इस डिवाइस को कभी भी पहन सकते हैं और उतार सकते हैं।

इतने दिन पहनने के बाद चार्ज होगा फोन

शोधकर्ताओं के अनुसार डिवाइस धीरे-धीरे पॉवर तैयार करती है। अगर कोई व्यक्ति इस डिवाइस से स्मार्टफोन को चार्ज करना चाहे तो उसे करीब 3 हफ्ते तक इस डिवाइस को पहने रहना होगा। हालांकि वैज्ञानिक मान रहे हैं कि भविष्य में इसकी चार्ज करने की कैपेसिटी को बढ़ाया जा सकता है।

Advertisment

उंगलियों से 10 गुना अधिक एनर्जी स्टोर की जा सकती है

वैज्ञानिकों का कहना है, अगर सभी उंगलियों में इसे पहनाया जाए तो 10 गुना तक अधिक एनर्जी स्टोर की जा सकती है। डिवाइस को उंगलियों पर इसलिए पहनाया क्योंकि यहां से पसीना अधिक निकलता है। जैसे पसीना निकलना शुरू होता है पॉवर जनरेट होने लगता है। उंगलियों से पसीना या नमी निकालने के लिए एक्सरसाइज या फिजिकल एक्टिविटी की जरूरत नहीं पड़ती।

World News in Hindi odd news technology science news Bizarre news strange news weird news अजब-गजब हटके खबर mobile phone ajab gazab ajeebogareeb buzz news Human sweat will charge mobile mobile phone charger New Technology Science Latest Research Unique Technology University of California अजीबोगरीब अनोखी खबर खबर हटके दुनिया की खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें