Breathing Phone Lock: आज कल हर फोन में फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक जैसे फीचर्स आगएं हैं. ये फीचर्स फोन की सिक्यूरिटी को सुनिश्चित करने के लिए दिए जाते हैं.
कई बार इन लॉक को भी तोड़ कर धोखा-धड़ी हो जाती है. लेकिन अब इसका भी तोड़ निकाल लिया है.
जानकारी के अनुसार अब आपकी साँसों से भी फोन अनलॉक हो सकता है.जी हाँ आपने सही पढ़ा अब आप अपनी साँसों के जरिए भी फोन अनलॉक कर सकेंगे.
संबधित खबर:
Juice Jaking Scam: कहीं आप भी तो नहीं करते पब्लिक चार्जिंग पोर्ट से फ़ोन चार्ज, तो हो जाएं सावधान
फेसलॉक और फिंगरप्रिंट भी कारगार नहीं
पहले जब स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स दिए जाते थे. जिससे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले उनके फोन की सुरक्षा को लेकर सुनिश्चित हो जाते थे.
मानते थे कि इन सिक्योरिटी पासकोड्स को कोई तोड़ नहीं सकता. लेकिन समय के साथ फेसलॉक तोड़ने के लिए उस व्यक्ति की फोटो दिखाकर फोन को अनलॉक कर लिया जाता है.
तो कभी सोते हुए व्यक्ति की ऊँगली लगाकर उसका फोन अनलॉक कर लिया जाता है.
संबधित खबर:
Digital Arrest Scam: भूल कर भी न उठाएं अनजान वीडियो कॉल, नहीं तो हो सकतें हैं ठगी का शिकार
अब सांस से होगा अनलॉक
अब फेसलॉक और फिंगरप्रिंट जैसे सिक्योरिटी सिस्टम के अलावा एक नया लॉक सिस्टम आया है.
जिसमें आप सांस लेकर अपने फोन को अनलॉक कर सकेंगे। इस लॉक सिस्टम का बड़ा फायेदा यह होगा की कोई भी आपके फोन के लॉक को तोड़ नहीं पाएगा.
लेकिन अगर किसी व्यक्ति आकस्मिक मौत हो जाने पर अगर उसके फोन में ये लॉक लगा है तो वह लॉक उस व्यक्ति की साँसों से ही खुल पाएगा.