Ayushman Bharat Yojana News: आगामी 23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. जैसा कि आप जानतें हैं इस बार देश में गठबंधन की सरकार बनी है. देश की जनता को नई सरकार से काफी उम्मीद है.
लेकिन अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस बजट में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) और आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) को लेकर बड़े ऐलान कर सकती है. जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार योजना के तहत कवरेज लिमिट 5 लाख से बढ़ा सकती है.
सरकार कर रही है विचार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NDA सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने वालों की संख्या और बीमा राशि दोनों में बढ़ोत्तरी करने जा रही है. सूत्रों के हवाले इस योजना के तहत मिलने वाली राशि की कवरेज लिमिट 5 लाख है.
जिसे सरकार बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति वर्ष करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार NDA Govt अगले तीन सालों में अपनी प्रमुख आयुष्मान भारत स्वास्थ बीमा योजना को दोगुना करने का विचार कर रही है.
देश की दो-तिहाई को मिलेगा फायदा
जानकारी के मुताबिक अगर सरकार कवरेज लिमिट को बढ़ाकर दोगुना करने का ऐलान करती है. तो इससे देश की दो-तिहाई से ज्यादा आबादी को स्वास्थ कवर मिल जाएगा. इसके अलावा इस मामले में विचार करने की बात यह है कि जिन लोगों का इलाज में भारी भरकम खर्च लगता है.
इस भारी भरकम खर्च से कई परिवार कर्ज में चले जाते हैं. लेकिन अब कवरेज लिमिट बढ़ती है तो कई परिवारों को आर्थिक रूप से इलाज करवाने के लिए सहायता मिलेगी. इसके मद्देनजर सरकार आयुष्मान योजना की कवरेज राशि की लिमिट को मौजूदा 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने पर भी विचार-विमर्श कर रही है.
क्या है आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों पर खर्चे होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्तापूर्वक इलाज (How to apply for Ayushman card for Senior citizens) समय पर उपलब्ध कराना है.
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित परिवार इसका लाभ ले सकते हैं । ऐसे परिवार जिनके सदस्य विकलांग हैं, लेकिन कोई सक्षम सदस्य उन्हें सहायता नहीं दे रहा है. भूमिहीन परिवार जिनकी आय का मूल स्रोत शारीरिक श्रम है.