मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै के निकट एक मतदान केंद्र पर शनिवार को भाजपा के एक एजेंट और लोगों के बीच उस समय कहासुनी शुरू हो गयी जब उसने महिला मतदाता के हिजाब पहनने पर आपत्ति जतायी और अंतत: भगवा पार्टी के कार्यकर्ता को मतदान केंद्र से बाहर भेज दिया गया।
मतदान करने पंहुची थी महिला
जब हिजाब पहने महिला मतदाता मेलूर के उपनगरीय मतदान केंद्र पर शहरी निकाय चुनाव में वोट डालने के लिए पहुंची, तो भाजपा के एजेंट ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि इससे उनकी पहचान नहीं हो सकती है।इस पर बहस हुई और मतदान अधिकारियों ने कहा कि उसकी पहचान उसके वोटर कार्ड (ईपीआईसी) के आधार पर की गई और उसका चेहरा ढंका नहीं था।
भाजपा एजेंट की आपत्ति का विरोध
सत्तारूढ़ द्रमुक और विपक्षी अन्नाद्रमुक सहित अन्य दलों के एजेंटों ने भाजपा एजेंट की आपत्ति का विरोध किया और कहा कि इसका कोई आधार नहीं है। भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों से भी बहस की।आखिरकार, अधिकारियों ने भाजपा एजेंट से मतदान केंद्र छोड़ने का अनुरोध किया और महिला मतदान करने के बाद वहां से चली गयी ।