Advertisment

Tamilnadu Hijab row: अब तमिलनाडु में गरमाया हिजाब विवाद

Tamilnadu Hijab row: अब तमिलनाडु में गरमाया हिजाब विवाद now-the-hijab-controversy-heated-up-in-tamil-nadu

author-image
Bansal Desk
Karnataka hijab controversy: कर्नाटक में हिजाब पहनी छात्राओं को कॉलेज में नहीं मिला प्रवेश

मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै के निकट एक मतदान केंद्र पर शनिवार को भाजपा के एक एजेंट और लोगों के बीच उस समय कहासुनी शुरू हो गयी जब उसने महिला मतदाता के हिजाब पहनने पर आपत्ति जतायी और अंतत: भगवा पार्टी के कार्यकर्ता को मतदान केंद्र से बाहर भेज दिया गया।

Advertisment

मतदान करने पंहुची थी महिला

जब हिजाब पहने महिला मतदाता मेलूर के उपनगरीय मतदान केंद्र पर शहरी निकाय चुनाव में वोट डालने के लिए पहुंची, तो भाजपा के एजेंट ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि इससे उनकी पहचान नहीं हो सकती है।इस पर बहस हुई और मतदान अधिकारियों ने कहा कि उसकी पहचान उसके वोटर कार्ड (ईपीआईसी) के आधार पर की गई और उसका चेहरा ढंका नहीं था।

भाजपा एजेंट की आपत्ति का विरो

सत्तारूढ़ द्रमुक और विपक्षी अन्नाद्रमुक सहित अन्य दलों के एजेंटों ने भाजपा एजेंट की आपत्ति का विरोध किया और कहा कि इसका कोई आधार नहीं है। भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों से भी बहस की।आखिरकार, अधिकारियों ने भाजपा एजेंट से मतदान केंद्र छोड़ने का अनुरोध किया और महिला मतदान करने के बाद वहां से चली गयी ।

Tamilnadu News hijab controversy hijab row bjp on hijab controversy hijab vivad Tamilnadu Hijab row tamilnadu muncipal election tamilnadu nagar nigan election tamilnadu news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें