/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/video-1.jpg)
भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना संकट गहराता जा रहा है। रोजाना 10 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में अभी तक सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना मरीज अपने परिजनों से बात नहीं पा रहे थे। इस समस्या का समाधान अब सरकार ने कर दिया है। अब कोरोना मरीजों के परिजन कॉल या फिर वीडियो कॉल कर उनका हाल-चाल जान सकेंगे। इसके लिए सरकार अब हर सरकारी अस्पताल में संवाद सेतु हेल्प डेस्क शुरू कर रही है। इस डेस्क की मदद से कोरोना मरीजों के परिजन उनका फोन पर या फिर वीडियो कॉल पर हाल-चाल जान सकेंगे। बता दें कि अभी अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल उनके परिजनों को नहीं मिल पाता है।
इस कारण अस्पतालों में अपने मरीज से मिलने के लिए लगातार परिजन अस्पताल के स्टाफ से भी विवाद करते हैं। अब संवाद हेल्प डेस्क की मदद से मरीजों के परिजन फोन पर या फिर वीडियो कॉल कर उनका हाल-चाल जान सकेंगे। इसके लिए डेस्क पर मौजूद कर्मचारी टेबलेट और फोन के जरिए उस मरीज की बातचीत परिसर के अंदर मौजूद परिजन से ऑनलाइन कराएंगे। इसके लिए डेस्क पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जा रही है। इस कॉल के लिए ड्यूरेशन तय रहेगा। अपने मरीज से बात करने के लिए परिजन को मरीज के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके बाद डेस्क पर ड्यूटी कर रहा कर्मचारी परिजनों को मरीजों से ऑनलाइन जोड़ सकेंगे।
नहीं होगी भीड़...
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक इस विषय में पत्र लिखकर जानकारी दे दी गई है। इस डेस्क के बारे में जानकारी देते हुए एनएचएम ने कहा है कि कोरोना मरीजों का हाल-चाल जानने के लिए यहां परिजनों की भीड़ जमा रहती है। ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। यह डेस्क दो महीने के शुरू की जा रही है। जल्द ही इसकी सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। बता दें कि प्रदेश में पिछले 25 दिनों से लगे कोरोना कर्फ्यू के बाद भी कोरोना के मामले नहीं थम रहे हैं। प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,598 नए मामले सामने आए।
इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,60,712 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 90 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,334 हो गयी है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 1706 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1561, ग्वालियर में 987 एवं जबलपुर में 825 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,60,712 संक्रमितों में से अब तक 5,51,892 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 1,02,,486 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 4,445 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें