रायपुर। भारतीय क्रिकेट की सबसे पसंदीदा जोड़ी सचिन और सहवाग (Sachin-Sehwag) एक बार फिर मैदान में अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरते दिखेगी। सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, मोहम्मद कैफ सहित कई संन्यास ले चुके क्रिकेटर एक बार फिर से क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। यह सभी दिग्गज खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (road safety world series) में एक-दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज छत्तीसगढ़ के रायपुर (raipur)में खेली जा रही है। यह सीरीज 5 मार्च से शुरू हो रही है। इस सीरीज में छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात है कि सचिन-सहवाग के बल्लों से उगलते चौके-छक्के दिखाई देंगे। यहां शुरू हो रहे रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में भारत (india), श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं। 5 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। सभी मैच शाम से 7 बजे से खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 5 मार्च को है।
Block your calendar for these dates!
The @Unacademy #RoadSafetyWorldSeries returns on 5th March 2021! 🏏 It's going to be action unlimited with legends coming together for the cause of #RoadSafety.🎟️Get your tickets on https://t.co/Puc2pfX0VJ#YehJungHaiLegendary pic.twitter.com/Kt6PiGjugm
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) February 23, 2021
पठान सहित अन्य खिलाड़ी होंगे शामिल
बता दें कि इस भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ के अलावा हाल ही में संन्यास लेने वाले युसूफ पठान और विनय कुमार को शामिल किया गया है। इस सीरीज में रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों को एक बार फिर प्रदर्शन देखने का मौका मिलेगा। वहीं श्रीलंकाई टीम में सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज की टीम में ब्रायन लारा, इंग्लैंड की टीम से पीटरसन जैसे दिग्गज खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि यह सीरीज एक साल पहले खेली जानी थी। हालांकि कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन नहीं हो पाया। अब यह सीरीज 5 मार्च से रायपुर में खेली जा रही है।
#Raipur is getting ready to host the legends of the game!⭐
The @Unacademy #RoadSafetyWorldSeries returns on 5th March 2021! #YehJungHaiLegendary 🏏🎟️Get your tickets here: https://t.co/Puc2pfFq4b pic.twitter.com/bk7jQEfZ7k
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) February 27, 2021