/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/abi.jpg)
भोपाल: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दर में कुछ चैंजस किए हैं। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई नई ब्याज दरों के मुताबिक 2 करोड़ से कम की फिक्सड डिपॉजिट पर 8 जनवरी से लागू हो गई है। अब 1 से अधिक और 2 साल से कम की FD पर 0.10% ज्यादा ब्याज मिलेगा। SBI ने इससे पहले 10 सितंबर 2020 को FD पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया था।
सस्ता होगा होम लोन
SBI ने इसी महीने 8 जनवरी को होम लोन की ब्याज दर में 30 बेसिस प्वाइंटस (bps) यानी 0.30% की कटौती की गई है। इससे अब बैंक की होम लोन ब्याज दर 6.80% पर आ गई है।
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1348126961122508801
इस वेबसाइट के जरिए करें अप्लाई
अगर आप योनो, बैंक की वेबसाइट और www.sbiloansin59minutes.com के जरिए लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ब्याज पर 0.05 पर्सेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा। लोन की दर पर यह कंसेशन 21 मार्च तक लागू रहेगा।
सीनियर सिटीजन के लिए भी शुरू की थी नई स्किम
सीनियर सिटीजन के लिए SBI ने एक विशेष FD योजना शुरू की थी। इस योजना में सीनियर सिटीजंस को अपने डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिलता है। SBI वीकेयर डिपॉजिट (SBI Wecare Deposit) के नाम से यह योजना सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए है। स्कीम में एफडी पर अतिरिक्त 0.30 फीसदी ब्याज मिलता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें