भोपाल। कोरोना महामारी के कारण पटरी पर दौड़ते ट्रेनों के पहिए थम गए थे। हालांकि धीरे-धीरे ट्रेनें खोल दी गईं। अभी भी कई ट्रेनें चलने के बाद लोगों को कन्फर्म सीट के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें गाड़ी क्रमांक 02362 आसनसोल-मुंबई स्पेशल ट्रेन 10 फरवरी से अलग आदेश तक हर बुधवार को शुरू किया गया है। यह ट्रेन हर बुधवार मुंबई से रवाना होगी और दूसरे दिन आसनसोल पहुंचेगी। वहीं गाड़ी क्रमांक 02361, 7 फरवरी से हर रविवार आसनसोल से शाम 7.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 8 बजे मुंबई पहुंचेगी। बता दें कि इससे पहले भी इंडियन रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की थी। अब मंगलवार को एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद ट्रेनों संख्या में कमी की गई थी। अब यात्रियों को सीमित ट्रेनों के कारण काफी परेशानी हो रही है। इसी परेशानी को देखते हुए इंडियन रेलवे ने यह घोषणा की है।
इन ट्रेनों की हो चुकी है घोषणा
1.गाड़ी नंबर: 02157
ट्रेन का नाम: हबीबगंज.संत्रागाछी सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन 3 फरवरी से प्रति बुधवार
प्रारंभिक स्टेशन: हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे से
2. गाड़ी नंबर: 02158
ट्रेन का नाम: संत्रागाछी.हबीबगंज सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन: 4 फरवरी से प्रति गुरुवार
प्रारंभिक स्टेशन: संत्रागाछी स्टेशन से रात 8.30 बजे
3. गाड़ी नंबर: 02152
ट्रेन का नाम: हबीबगंज.पुणे सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन: 6 फरवरी से प्रति शनिवार
प्रारंभिक स्टेशन: हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे से
4 गाड़ी नंबर: 02151
ट्रेन का नाम: पुणे.हबीबगंज सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल
दिन: 7 फरवरी से प्रति रविवार
प्रारंभिक स्टेशन: पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे