Advertisment

अब एक ही जगह पर रेल, बस और फ्लाइट के मिलेंगे टिकट, जानिए आप कहां से कर सकते हैं बुक

अब एक ही जगह पर रेल, बस और फ्लाइट के मिलेंगे टिकट, जानिए आप कहां से कर सकते हैं बुकNow rail, bus and flight tickets will be found at one place, know from where you can book

author-image
Bansal Digital Desk
अब एक ही जगह पर रेल, बस और फ्लाइट के मिलेंगे टिकट, जानिए आप कहां से कर सकते हैं बुक

नई दिल्ली। IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यात्रियों को अब एक नई सौगात दी है। रेलवे और फ्लाइट के बाद अब यहां आपको बस बुकिंग की सुविधा भी सुविधा मिलेगी। अगर आप बस से यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। देशभर में इस सर्विस को 29 जनवरी से लागू कर दिया गया है।

Advertisment

टिकट बुक करने पर मिल सकती है छूट
अगर आप IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं तो आपको बैंक और ई-वॉलेट डिस्कांउट भी दिया जा सकता है। मालूम हो कि आईआरसीटीसी ने अपने वेबसाइट पर रेलवे के बाद फ्लाइट टिकट की सुविधा उपलब्ध करवाई थी। अब कॉरपोरेशन ने इसकी सफलता को देखते हुए नई सुविधा को लॉन्च किया है। लोगों को अब एक ही जगह पर बस, रेल और फ्लाइट टिकट बुक कर सकेंगे। इस नई सुविधा से अब यात्रियों को परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। आईए अब हम जानते हैं कि कैसे एक ही जगह पर तीनों टीकटों को बुक किया जा सकता है।

यहां जाकर कर सकते हैं टिकट बुक
अगर आप बस से यात्रा करना चाह रहे हैं और आपको IRCTC से बस बुक करना है, तो आपको इसके लिए सबसे पहले www. bus.irctc.co.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको ट्रेन की तरह ही डेस्टिनेशन चुननी होगी। आपको किस डेट में यात्रा करनी है ये तय करना होगा। इसके बाद आपको बताया जाएगा कि उस तारीख में कौन-कौन सी बस उपलब्ध है। जब आप यात्रा के लिए बस तय कर लेंगे तो उसमें कितनी जगह है और इसका किराया कितना है ये सब बताया जाएगा। अगर आपको लगता है कि आपको जहां जाना है इसके हिसाब से किराया ठीक है। तो आप पेमेंट ऑप्शन में जाकर बस टिकट को बुक सकते हैं।

पसंद की सीट चुन सकते हैं
IRCTC से बस टिकट को बुक करने से पहले यात्री अपनी पसंद की सीट को चुन सकते हैं। इन सभी सुविधाओं का लाभ आप मोबाइल ऐप पर भी उठा सकते हैं। फिलहाल आईआरसीटीसी बस टिकटिंग सेवा को 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में चालू किया गया है।

Advertisment
Bansal News Bansal News Live Tv bansal news bhopal Bansal News Breaking Bansal News Hindi Bansal News Latest Hindi News bansal news online bhopal bansal news Bansal News Latest today bansal news update IRCTC Bus ticket irctc bus ticket availability irctc bus ticket booking irctc bus ticket booking online irctc se bus ticket kaise book kare
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें