Advertisment

UP NEWS: अब कोई माफिया किसी को धमकी नहीं दे सकता, अतीक की हत्या के बाद बोले सीएम योगी

UP NEWS: अब कोई माफिया किसी को धमकी नहीं दे सकता, अतीक की हत्या के बाद बोले सीएम योगी UP NEWS: Now no mafia can threaten anyone, CM Yogi said after Atiq's murder

author-image
Bansal News
UP NEWS: अब कोई माफिया किसी को धमकी नहीं दे सकता, अतीक की हत्या के बाद बोले सीएम योगी

UP NEWS: जहां कुछ बीते शनिवार को ही माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी थी। वही घटना के तीन दिन बाद सीएम योगी ने माफिया राज पर प्रहार किया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। जो कभी उत्तर प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे, अब उनके लिए संकट पैदा होता जा रहा है।

Advertisment

2017 के बाद एक भी दंगा नहीं हुआ

लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार (18 अप्रैल 2023) को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अखिलेश राज में कानून व्यवस्था की याद दिलाई। सीएम योगी ने कहा, "उत्तर प्रदेश में वर्ष 2012 से 2017 के बीच में 700 से अधिक दंगे हुए थे। वर्ष 2007 से 2012 के बीच 364 से ज्यादा दंगे हुए थे। लेकिन वर्ष 2017 से 2023 के बीच एक भी दंगा उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ। इस बीच एक भी दिन कर्फ्यू लगाने की नौबत नहीं आई।"

जहाँ से अँधेरा शुरू हो जाए समझ लो यूपी आ गया

सीएम योगी ने प्रदेश में विकास के मुद्दे पर पिछली सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, "पहले कुछ जनपदों (जिलों) के नाम से लोग डरते थे। आज लोगों को उन जनपदों के नाम से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश निवेशकों की पूँजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है। यूपी के गाँवों तक स्ट्रीट लाइटें जगमगा रही हैं। पहले इसी यूपी के लिए कहा जाता था कि जहाँ से अँधेरा शुरू हो जाए समझ लो यूपी आ गया। पहले सड़कों पर पड़े गड्ढे प्रदेश की पहचान हुआ करती थी। लेकिन आज राज्य भर में बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी है। इसके कारण निवेशक रुचि दिखा रहे हैं।"

Advertisment

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Bijapur Naxalite Attack: कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचीं पार्वती कश्यप

बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी

योगी ने कहा- अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी को डरा-धमका नहीं सकता है। उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी रहे मौजूद

बता दें कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार केंद्र के साथ मिलकर लखनऊ और हरदोई के बीच एक हजार एकड़ में टेक्सटाइल पार्क बना रही है। पार्क के निर्माण प्रधानमंत्री मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पीएम मित्र) के तहत किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।

Advertisment

[caption id="attachment_210429" align="alignnone" width="1281"]piyush_goyal संबोधन के दौरान पीयुष गोयल[/caption]

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ चुका है। उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसा आयोजन कल्पना के बाहर था। पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के लिए कल्पना से बढ़कर कार्य किया है। आज यूपी का चित्र और चरित्र दोनों बदला है। विकास कार्यों में भेदभाव क्या होता है, उत्तर प्रदेश की जनता ठीक से जानती है।

 Aarti Mittal Arrested: गिरफ्तार हुई कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस Aarti Mittal, जानिए वजह

Advertisment
UP News Lucknow CM Yogi atiq ahmed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें