Advertisment

अब WhatsApp पर बनाएं अपने पसंदीदा स्टिकर, जानिए इस खास टूल के बारे में

अब WhatsApp पर बनाएं अपने पसंदीदा स्टिकर, जानिए इस खास टूल के बारे में Now make your own favorite stickers on WhatsApp, know about this special tool nkp

author-image
Bansal Digital Desk
अब WhatsApp पर बनाएं अपने पसंदीदा स्टिकर, जानिए इस खास टूल के बारे में

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं। व्हाट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ अपडेट लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने यूजर्स के लिए वेब और डेस्कटॉप मोड में एक नए टूल को पेश किया है। इस टूल से यूजर्स अपने मनपसंद कस्टम स्टिकर सेंड कर सकते हैं।

Advertisment

बनाएं मनपसंद स्टिकर

व्हाट्सऐप का नया फीचर यूज करने के लिए आपको चैट सेक्शन में जाकर अटैच और फिर स्टिकर ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आपको कस्टम स्टिकर बनाने के लिए एक फोटो अपलोड करनी होगी। यहां आप फोटो को क्रॉप कर सकते हैं। साथ ही स्टिकर को और अधिक मजेदार बनाने के लिए इसमें इमोजी या शब्द भी जोड़ सकते हैं। व्हाट्सऐप की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, स्टिकर मेकर को यूज करने के लिए वेब या डेस्कटॉप के लिए व्हाट्सऐप का नया वर्जन डाउनलोड करना होगा।

इस टूल पर भी काम कर रहा है व्हाट्सऐप

इसके अलावा व्हाट्सऐप एक और नए टूल पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स ऑडियो मैसेज की प्लेबैक स्पीड को बदल सकते हैं। कंपनी ने कुछ माह पहले ही अपने वॉयस मैसेज में कुछ इस तरह का अपडेट दिया था। वर्तमान में किसी वॉयस नोट को जब आप फॉरवर्ड करते हैं, तो ऑडियो को तेज करना संभव नहीं होता, क्योंकि प्लेबैक स्पीड बटन उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसके लिए भी एक नया फीचर आ सकता है।

पहले प्रोसेस थोड़ा पेचीदा था

बतादें कि पहले भी हम व्हाट्सऐप पर स्टीकर का इस्तेमाल करते थे। लेकिन ये प्रोसेस थोड़ा पेचीदा था। पहले व्हाट्सएप में स्टीकर भेजने के लिए हमें स्टीकर पैक डाउनलोड करना पड़ता था। लेकिन अब कंपनी के एलान के बाद आप खुद ही अपना स्टीकर बना सकेंगे। कंपनी ने इसे अभी whatsapp web और बीटा वर्जन के लिए ही लांच किया है। जहां से आप अपने कंप्यूटर में पड़ी किस फोटो से स्टीकर बना सकेंगे।

Advertisment
WhatsApp whatsapp sticker crear stickers whatsapp create whatsapp stickers custom whatsapp stickers how to create stickers on whatsapp how to make whatsapp stickers how to send stickers on whatsapp personal whatsapp stickers send stickers on whatsapp stickers stickers in whatsapp stickers on whatsapp stickers whatsapp stickers whatsapp android whatsapp sticker maker whatsapp stickers whatsapp stickers iphone whatsapp stickers update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें