IRCTC Khatu Shyam Tour Package: खाटू श्याम जी, जिन्हें श्री श्याम बाबा के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं. उनका मुख्य मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित है, जो एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है.
खाटू श्याम जी को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है और कहा जाता है कि वह महाभारत के युद्ध में वीर योद्धा बर्बरीक के रूप में प्रकट हुए थे। देश भर से हिन्दुओं की खाटू श्यामजी में बड़ी आस्था है.
अगर आप भी खाटू श्याम घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी के खाटूश्याम का टूर पैकेज बुक कर सकते हैं.
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- श्री खाटू श्याम जी दर्शन
डेस्टिनेशन कवर- जयपुर, खाटूश्यामजी
टूर की अवधि- 4 रातें/5 दिन
मील प्लान- नाश्ता और रात्रि भोजन
ट्रैवल मोड- ट्रेन
प्रस्थान की तारीख-हर गुरूवार
इस तरह से कर सकते हैं बुकिंग?
इस पैकेज को भी आसानी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है. इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है.
आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ हावड़ा जंक्शन से ले सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं.
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
अगर आप ट्रेन के 3AC कोच में अकेले सफ़र करते हैं तो आपको 20,760 रूपए, दो लोगों का 13,520 रूपए, तीन लोगों का 11,435 रूपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. इसके अलावा बच्चा (5-11 वर्ष) बिस्तर के साथ 9,785 रूपए और बच्चा (5-11 वर्ष) बिना बिस्तर के 9,045 रूपए देना होगा.
वहीं आप ट्रेन के 2A कोच में अकेले सफ़र करते हैं तो आपको 22,850 रूपए, दो लोगों का 15,610 रूपए, तीन लोगों का 13,530 रूपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. इसके अलावा बच्चा (5-11 वर्ष) बिस्तर के साथ 11,880 रूपए और बच्चा (5-11 वर्ष) बिना बिस्तर के 11,135 रूपए देना होगा.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप सिक्किम के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
मिलेगी यह सुविधा
इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है. टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों को नाश्ता और रात्रि भोजन।की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: