श्योपुर। kuno cheetah Illu Dog : मध्य प्रदेश में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अब चीतों की निगरानी के लिए स्पेशल डॉग पहुंच चुका है। इस स्पेशल डॉग का नाम “इलू” है। इसी इलू डॉग पर नामीबिया से कुनो पार्क लाए गए चीतों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेगी। अब यह डॉग कुनो पार्क में पार्क प्रबंधन के साथ चीतों की पोचिंग को और ट्रैकिंग करेगा।
कूनो नेशनल पार्क में नहीं होंगे अपराध
कुनो प्रबंधन का मानना है कि स्पेशल इलू डॉग की मदद से शिकारियों द्वारा की जाने वाली घटनाओं पर नजर रकी जा सकेगी। कूनो नेशनल पार्क में होने वाली घटनाओं और अपराधों रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यदि कोई चीता गुम होता है तो उसे ढूंढने में भी कर मदद मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें- Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता “ओबान”, ट्रैकिंग टीम को दे रहा चकमा
इलू डॉग को पंचकुला में मिली ट्रेनिंग
चीतों की सुरक्षा के लिए कुनो पार्क लाए गए इस इलू डॉग के लिए पंचकुला में करीब 7 महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है, जिसके बाद कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के लिए इस इलू डॉग को सौंप दिया गया है। यह एक सिनिफेर डॉग है, आईटीबीपी के भानु में ट्रेंड किया गया है।
ओबान चीता हो गया था फरार
दरअसल, एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से ओबान नाम का फरार हो गया था, जिसे फारेस्ट टीम द्वारा लगातार ट्रैकिंग करते हुए जंगल लाया गया था। जंगल से बार-बार चीतों के बाहर निकल जाने के कारण उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इसीलिए इलू डॉग की मदद ली जाएगी।
जंगल से बाहर निकल गया था चीता
कुनो से ओबान चीता लगातार दूसरी बार जंगल के बफर जोन भागा है। इससे पहले शनिवार-रविवार की रात भाग चुका था, जिसे झार बड़ौदा गांव से पकड़ा गया था। अब फिर सोमवार 3 मार्च के दिन यह चीता पार्वती बड़ौदा नदी के पास बैठा देखा गया। बता दें कि 16 मार्च भी यह चीता जंगल से बाहर निकल गया था।
यह भी पढ़ें- Korba King Cobra : किंग कोबरा को फन फैलाए देखे ग्रामीणों ने लगा दी दौड़, फिर हुआ यह