Housewife Business Ideas: हम सभी जानते है आज कल के मशीनी दुनिया में भी हमारे मेहनत की कदर इन मशीनी उपकरणों से कही ज्यादा है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे क्षेत्र बताएंगे जहा से घर बैठी महिलायें अपना बिजनेस शुरु कर सकती है लेकिन बिज़नेस की शुरुआत करने से पहले हमेशा याद रखे कि वही काम चुने जिसमें आपका मन लगता हो। कौन सा फील्ड हैं जहाँ आपको सफलता मिलेगी।
जिसमें आप योग्य हो जिसे आप ठीक ढंग से कर सकती है। फिर आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकती हैं।
तो आइए जानते है, ऐसा कौन कौन सा बिजनेस है जिसे महिलाएं घर बैठे शुरू कर सकती है और आगे बढ़ सकती है
1.सिलाई और कढ़ाई का काम
जो महिलाएं अच्छा सिलाई का काम जानती है तो आसानी से सिलाई कढ़ाई का काम शुरू कर सकती है।
सिलाई औइर कढ़ाई की कला एक ऐसी कला है ,जिसकी जरूरत हर जनरेशन के लोगों को होती है। फिर चाहे आप अपने आज को देख ले या फिर आने वाले कल को । महिलाओं के लिए ये एक बहुत अच्छा बिजनेस है।
2.टिफ़िन सर्विस सेंटर
महिलाओं के लिए घर बैठे बिज़नेस करने का यह अच्छा मौका है। महिलाओं को खाना बनाने को लेकर काफी इंटरेस्ट देखा जाता है। हर महिला भोजन बनाने में एक्सपर्ट होती है। अगर चाहे तो टिफ़िन सर्विस सेंटर खोलसकती है। और ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपना टिफ्फन सेंटर आगे बढ़ा सकती है। और अच्छा कमाई कर सकती है।
3.होम बेकरी
होम बेकरी भी महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप केक, पेस्ट्री, ब्रेड और चॉकलेट बनाने तथा उनको मार्केट में बेचने का बिजनेस करें तो आपको काफी मुनाफा होगा। साथ ही साथ आप birthday और कुछ ऐसी ही पार्टियों के लिए ऑर्डर भी ले सकते है । ये आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है। क्योंकि अगर आप अपनी बेकरी शुरु करती है, तो ये काम आपका लोगों को थोड़ा अलग व रोचक लगेगा।
4.यूट्यूब चैनल
यूट्यूब आज के समय में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बन चुका है। यूट्यूब की मदद से लोगआज लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आप हाउस वाइफ हैं तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल खोल सकती हैं उसमें आप जिस भी फील्ड के बारे में अच्छी जानकारी रखती है उसको लोगों तक शेयर कर सकती हैं। अगर आपको किसी फील्ड में जानकारी नहीं हैं तो आप खाना बनाने का वीडियो अपलोड कर सकती है।
और अगर आप पढ़ी लिखे होने के वावजूद आप हाउसवाइफ हैं तो आप एजुकेशनल वीडियो अपलोड आकर सकती है।
5.फ्रीलांसिंग कंटेंट राइटिंग
बहुत सारी महिला लिखने की शौकीन होती है तो इस स्किल्स के जरिये महिलाएं अपने जीवन में आगे बढ़ सकती है। ये काम आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। जैसे हर कोई फेसबुक ,इंस्टाग्राम और कई सोशल मीडिया है जिसपर आप कंटेंट राइटिंग का पोस्ट डाल कर वहां से काफी मात्रा में प्रोजेक्ट उठा कर आप अच्छी कमाई कर सकते है।
ये भी पढ़ें:
Odisha Weather Alert: ओडिशा में फिर भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आईएमडी का ताजा बुलेटिन
IRCTC Down: अचानक डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट, यात्रियों को टिकट बुकिंग करने में आई परेशानी
Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर में किया बड़ा बदलाव, अब ब्लू बर्ड की जगह “X” लोगो दिखेगा
Housewife Business Ideas, Business Ideas, Best Business Ideas