Advertisment

अब अपने घर की बालकनी में उगाएं ग्रीन टी, कुछ ही दिनों में पौधा हो जाएगा तैयार, जानिए पूरी प्रोसस

पिछले कुछ सालों में ग्रीन टी का चलन तेजी से बढ़ा है। नियमित दूध वाली चाय की जगह लोग अब ग्रीन टी पीने लगे हैं।स्वस्थ रहने के लिए हर कोई बेहतरीन ग्रीन टी पीने लगा है, लेकिन क्या हो अगर आप अपनी बालकनी में ही ग्रीन टी बना लें।

author-image
Kumar pintu
अब अपने घर की बालकनी में उगाएं ग्रीन टी, कुछ ही दिनों में पौधा हो जाएगा तैयार, जानिए पूरी प्रोसस

Green Tea Cultivation: पिछले कुछ सालों में ग्रीन टी का चलन तेजी से बढ़ा है। नियमित दूध वाली चाय की जगह लोग अब ग्रीन टी पीने लगे हैं।

Advertisment

स्वस्थ रहने के लिए हर कोई बेहतरीन ग्रीन टी पीने लगा है, लेकिन क्या हो अगर आप अपनी बालकनी में ही ग्रीन टी बना लें। आप चाहें तो अपनी बालकनी में आसानी से ग्रीन टी उगा सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और कुछ ही महीनों में आपके पास इतना स्टॉक आ जाएगा कि कम से कम एक साल तक आप इसे खोएंगे नही,

बता दें कि ग्रीन टी एक घास वाला पौधा है, जो किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जाता है।

Advertisment

ग्रीन टी उगाने में कम्पोस्ट या खाद की नहीं होती है जरूरत

आप इस पौधे के चार टुकड़े आसानी से लेकर किसी भी गमले में लगा सकते हैं। ग्रीन टी उगाने के लिए कोकोपीट, कम्पोस्ट या खाद की जरूरत नहीं होती है।

इन औषधीय पौधों को सीधे मिट्टी में भी उगाया जा सकता है। इसके बाद एक महीने के अंदर आपका पौधा बढ़ने लगता है. यह पौधा गमले में घास की तरह उगता है।

यही वजह है कि हर 60 दिन में आप इसे काट सकते हैं, सुखा सकते हैं, भून सकते हैं और चाय में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisment

ग्रीन टी की तरह लेमन ग्रास भी एक पौधा है। इस पौधे से नींबू की सुगंध आती है, जो सर्वोत्तम है।

यह भी एक घास वाला पौधा है, जो आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और मच्छरों को घर से बाहर निकालता है।

बता दें कि लेमन ग्रास से एक खास तरह का तेल निकाला जाता है, जिससे साबुन, डिटर्जेंट, हेयर ऑयल, लोशन, अरोमा थेरेपी, कॉस्मेटिक उत्पाद और परफ्यूम बनाए जाते हैं।

Advertisment

लेमन ग्रास का पौधा किसी भी नजदीकी नर्सरी से खरीदकर घर में लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :-  

World Cup 2023: नसीम अभी भी चोटिल, वर्ल्ड कप में शुरुआती मैचों के लिए उनकी उपलब्धता पर संदेह

पढ़ाई में मन लगाने के लिए एक बार जरूर पढ़ें ये 15 Motivational Quotes, बदल जाएगी जिदंगी

Asia Cup 2023: फाइनल से पहले श्रीलंका की परेशानी बढ़ी, तीक्षणा हुए चोटिल

MP News: लगातार हो रही बारिश की वजह से सिवनी के स्कूलों में छुट्टी घोषित, आदेश जारी

CG NEWS : 55 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके अरविंद नेताम, जानें कांग्रेस-बीजेपी को कितना होगा नुकसान?

agriculture green tea cultivation green tea plant how to grow green tea how to plant green tea in a pot identification of green tea real green tea
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें