/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/weekoff.jpg)
भोपाल। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने एक खुशखबरी दी है। अब सरकारी दफ्तर हफ्ते में मात्र पांच दिन ही खुल सकेंगे। सभी कर्मचारियों को हफ्ते में दो दिन का वीकेंड दिया जाएगा। हालांकि काम करने के घंटों में बढ़ोत्तरी की जाएगी। साथ ही लंच के लिए मिलने वाले समय में भी कटौती की जाएगी। जल्द ही श्रम विभाग कामकाज के घंटे तय करने के बाद नए सिरे से अधिसूचना जारी करेगा। भारत सरकार के नए श्रम कानूनों के परिपालन में मप्र सरकार के श्रम विभाग नए सिरे कामकाज की प्रक्रिया निर्धारित करने जा रहा है।
अभी रहती है दो शनिवारों की छुट्टी
बता दें कि वर्तमान व्यवस्था के अनुसार सभी कर्मचारियों को महीने में दो शनिवार को छुट्टी मिलती है। हर महीने के दूसरे और तीसरे शनिवार को छुट्टी का प्रावधान है। अब महीने में हर शनिवार की भी छुट्टी का प्रावधान बनाया जा रहा है। वर्तमान में दफ्तरों के खुलने का समय साढ़े नौ बजे से साढ़े पांच बजे तक का है। अब इस नई व्यवस्था के बाद दफ्तरों का समय साढ़े आठ से साढ़े छह बजे का किया जा सकता है। हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। बता दें कि इस व्यवस्था पर सरकार तीन साल पहले भी मंथन कर चुकी है। हालांकि यह लागू नहीं हो पाया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें