Advertisment

Two Days Off: अब सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में दो दिन मिलेगी छुट्टी, मात्र 5 दिन खुलेंगे ऑफिस

Two Days Off: अब सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में दो दिन मिलेगी छुट्टी, मात्र 5 दिन खुलेंगे ऑफिस now-government-employees-will-get-leave-two-days-a-week-office-will-open-only-5-days

author-image
Bansal News
Two Days Off: अब सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में दो दिन मिलेगी छुट्टी, मात्र 5 दिन खुलेंगे ऑफिस

भोपाल। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने एक खुशखबरी दी है। अब सरकारी दफ्तर हफ्ते में मात्र पांच दिन ही खुल सकेंगे। सभी कर्मचारियों को हफ्ते में दो दिन का वीकेंड दिया जाएगा। हालांकि काम करने के घंटों में बढ़ोत्तरी की जाएगी। साथ ही लंच के लिए मिलने वाले समय में भी कटौती की जाएगी। जल्द ही श्रम विभाग कामकाज के घंटे तय करने के बाद नए सिरे से अधिसूचना जारी करेगा। भारत सरकार के नए श्रम कानूनों के परिपालन में मप्र सरकार के श्रम विभाग नए सिरे कामकाज की प्रक्रिया निर्धारित करने जा रहा है।

Advertisment

अभी रहती है दो शनिवारों की छुट्टी
बता दें कि वर्तमान व्यवस्था के अनुसार सभी कर्मचारियों को महीने में दो शनिवार को छुट्टी मिलती है। हर महीने के दूसरे और तीसरे शनिवार को छुट्टी का प्रावधान है। अब महीने में हर शनिवार की भी छुट्टी का प्रावधान बनाया जा रहा है। वर्तमान में दफ्तरों के खुलने का समय साढ़े नौ बजे से साढ़े पांच बजे तक का है। अब इस नई व्यवस्था के बाद दफ्तरों का समय साढ़े आठ से साढ़े छह बजे का किया जा सकता है। हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। बता दें कि इस व्यवस्था पर सरकार तीन साल पहले भी मंथन कर चुकी है। हालांकि यह लागू नहीं हो पाया है।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bansal mp today news bansal news mp government bhopal police government employees 2 days off chhutti off saturday and sunday two days chhutti weekend weekoff
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें