/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/dinosaur.jpg)
नई दिल्ली। गूगल आए दिन अपने फीचर्स में कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में अब गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर पर ऑफलाइन डायनासोर गेम में एक शानदार अपडेट किया है। ऑफिस में इंटरनेट नहीं होने पर हम और आप अक्सर इस गेम का आनंद लेते हैं। लेकिन अब जब आप इस गेम को खेलेंगे तो आपको एक नया अंदाज देखने को मिलेगा। इसमें अब आपको ओलंपिक से जुड़े अपडेट मिलेंगे।
गूगल ने बनाया है ओलंपिक्स से जुड़ा डूडल
इस गेम में अब आपको ओलंपिक के झंडे और कलर्स भी देखने को मिलेंगे। गूगल ने ऑफलाइन डायनासोर गेम को नया लुक दिया है, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि गूगल अपने होमपेज पर ओलंपिक्स से जुड़ा डूडल काफी समय से दिखा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने अब ब्राउजर को अपडेट करके ऑफलाइन गेम में भी ओलंपिक के अपडेट दे दिए हैं।
पुरानी थीम पर ही काम करेगा गेम
बतादें कि गेम अभी भी पुरानी थीम पर ही काम करेगा। लेकिन जैसे ही प्लेयर्स गेम में आगे बढ़ेंगे वैसे ही उन्हें ओलंपिक से जुड़ी चीजें मिलेंगी। आपको ऐसा लगेगा जैसे आप भी ओलंपिक गेम में भाग ले रहे हैं। गेम के रास्ते में आपको ओलंपिक मशालें दिखेंगी, आप जैसे ही इन मशालों को कलेक्ट करेंगे आपको गेम में अलग-अलग बदलाव दिखेंगे। ये बदलावा ओलंपिक इवेंट्स से प्रेरित होंगे।
गेम को इस कारण से बनाया गया था
गूगल के CEO ने भी इस गेम का मजा लिया। उन्होंन ट्विटर पर इस गेम के बारे में शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें अपने सर्फिंग स्किल्स पर काम करने की जरूरत है। यह गेम इसलिए बनाया गया था ताकि जब इंटरनेट कनेक्शन बंद हो और इसकी वजह से काम रूक जाए, तब यूजर्स बोर नहीं हों।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें