/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/CG-Smart-Meter-Yojana.webp)
हाइलाइट्स
चोरी रोकने के लिए अब स्मार्ट मीटर
रिचॉर्ज खत्म तो बिजली हो जाएगी गुल
पावर कट और चोरी से मिलेगी मुक्ति
CG Smart Meter Yojana: छत्तीसगढ़ बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने और बिजली बचत के लिए स्मार्ट मीटर का सहारा ले रही है। इस स्मार्ट मीटर की खासियत ये है कि आपको इसमें रिचार्ज कराना होगा।
जैसे आप अपना DTH और मोबाइल रिचार्ज कराते हैं,ठीक वैसे ही आप अब बिजली के लिए अपना कनेक्शन रिचार्ज कराएंगे।
इस मीटर की खासियत ये होगी कि जब आप बिजली का इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे तो आपका बैलेंस नहीं कटेगा। रिचार्ज खत्म होने के बाद बिजली ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी।
पहले फेज में 1.5 लाख लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगेंगे
चीफ इंजीनियर एम.जामुलकर ने कहा कि जिले में घरेलू कंज्यूमर के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, पहले चरण में 1.5 लाख घरों में स्मार्ट मीटर को लगाया जाएगा। इस लक्ष्य को पूरा करने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
पहले पोस्टपेड, फिर होगा प्रीपेड
चीफ इंजीनियर एम. जामुलकर ने आगे कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने की योजना काफी अहम है। चीफ इंजीनियर ने कहा की शुरुआती दो महीने तक मीटर पोस्टपेड रहने वाला है और फिर बाद में इसको प्रीपेड में बदल दिया जाएगा।
यानी तीसरे महीने से मीटर को प्रीपेड कर दिया जाएगा। कंज्यूमर को बिजली का यूज करने के लिए पहले मोबाइल फोन की तरह अपना रिचार्ज करना होगा और उसके अनुसार बिजली की सप्लाई दी जाएगी।
साथ ही कंज्यूमर को बिजली उपयोग करने से पहले मोबाइल की तरह ही पहले रिचार्ज करना होगा और उसके मुताबिक ही बिजली की सप्लाई होगी। वहीं, स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली की चोरी पर भी लगाम लगाई जा सकती है।
क्या होगा स्मार्ट मीटर से फायदा?
स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को सही और सटीक मीटर रीडिंग की जानकारी काफी आसानी से मिल पाएगी।
मोबाइल पर बिजली खपत की पूर्ण जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी।
बिजली रिचार्ज और बैलेंस की जानकारी मोबाइल पर ही आसानी से देखा जा सकेगा।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बिल्कुल मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करना होगा।
जितने का रिचार्ज उपभोक्ताओं करेंगे, उन्हें उतनी ही राशि की बिजली का इस्तेमाल करने को मिलेगा।
किसी भी UPI एप और ऑनलाइन के जरिए मीटर का रिचार्ज हो सकेगा।
साथ ही रेगुलर मीटर से स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए कंज्यूमर से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
साथ ही बिजली का बैलेंस खत्म होने के पहले ही कंज्यूमर को मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us