Advertisment

अब घर बैठे गूगल से कमा सकते हैं 50 हजार रुपए महीना! बस करना होगा ये काम

अब घर बैठे गूगल से कमा सकते हैं 50 हजार रुपए महीना! बस करना होगा ये काम Now earn 50 thousand rupees a month from Google sitting at home, just have to do this work NKP

author-image
Bansal Digital Desk
अब घर बैठे गूगल से कमा सकते हैं 50 हजार रुपए महीना! बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली। आज के जमाने में स्मार्टफोन का इस्तेमाल कौन नहीं करता। आज घर में कम से कम 1 स्मार्टफोन तो जरूर है। ऐसे में अगर आप अपने स्मार्टफोन से कमाई करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करक आप हर महीने 50 हजार रूपये तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल की मदद लेनी होगी।

Advertisment

आप अपनी राय रख कर पैसे कमा सकते है

दरअसल, Google Opinion Rewards कुछ आसान सवालों के जवाब देकर मूवी रेंटल लेना या अपने पसंदीदा गेम में इन-ऐप खरीदारी करना आसान बनाता है। इसके जरिए आप किसी मुद्दे पर अपनी ओपिनियन रख सकते हैं और बदले में पैसे कमा सकते हैं। बतादें कि गूगल विभिन्न मुद्दों पर सर्वे करता है। आपको इन सर्वे से जुड़ना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर गूगल के इस फीचर को अपलोड करना होगा।

इन पैसों से आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं

गूगल आपको सर्वे में शामिल होने के लिए एक दिन में 50 से 500 रूपये तक देता है। हालांकि, कमाई का यह जरिया उस सर्वे पर आधारित है, जिसमें आप भाग ले रहे हैं। आप इन पैसों को चाहें तो अपने गूगल रिवार्ड प्वाइंट में कन्वर्ट कर सकते हैं या आप दूसरे ऑनलाइन खरीदारी या कोई और चीज खरीद सकते हैं।

यहां से भी कमा सकते हैं पैसे

इसके अलावा आप आईपोल के जरिए भी कमाई कर सकते हैं। यह इंक कॉरपोरेशन स्मार्टफोन फीचर है। इसके जरिए भी आप एक्सट्रा कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको गूगल ओपिनियन की तुलना में अधिक पैसे मिलेंगे। खासबात ये है कि दोनों फीचर लगभग सामान है। आईपोल में सर्वे पूरा करने के लिए आपको 100-1000 रूपये तक मिल सकते हैं। ऐसे में अगर आप महीने में 50 सर्वे में भाग लते हैं तो आप 5 हजार से 50 हजार रूपये तक कमाई कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान देने योग्य बात ये है कि आप इन सर्वे में जीते पैसों को रिवार्ड के तौर पर पेपल अकाउंट या एमेजॉन आई ट्यून्स अकाउंट से जरिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment
earn money smartphone Google earning money google opinion rewards answer google opinion rewards apk google opinion rewards hack google opinion rewards in pakistan google opinion rewards india google opinion rewards no surveys google opinion rewards pc google opinion rewards philippines google se paise kaise kamaye Smartphone se paise kaise kamaye
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें