Advertisment

अब लाइसेंस के लिए RTO में नहीं देना पड़ेगा ड्राइविंग टेस्ट, इस प्रक्रिया के तहत जारी होगा DL

Now driving test will not have to be given in RTO for license, DL will be issued under this process nkpअब लाइसेंस के लिए RTO में नहीं देना पड़ेगा ड्राइविंग टेस्ट, इस प्रक्रिया के तहत जारी होगा DL

author-image
Bansal Digital Desk
अब लाइसेंस के लिए RTO में नहीं देना पड़ेगा ड्राइविंग टेस्ट, इस प्रक्रिया के तहत जारी होगा DL

नई दिल्ली। कुछ समय पहले तक अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते थे तो काफी जटिल प्रक्रिया थी। लोग पहले लाइसेंस के लिए RTO के चक्कर काटते रहते थे। ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए उन्हें हफ्तों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब सरकार ने इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है। रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नये नियम को नोटिफाई किया है। जिसके तहत DL के लिए आवेदन करने वाले लोगों को अब ड्राइविंग स्कूल में पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और यहीं पर ड्राइविंग टेस्ट पास करने बाद लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। इस नए नियम को अगले महीने जारी कर दिया जाएगा।

Advertisment

लोगों को RTO के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे

नए नियम के लागू होने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा। उन्हें ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए RTO के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। साथ ही आपका समय भी बचेगा। रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने नए नियम में ड्राइविंग लाइसेंस आवेदनकर्ताओं की सहुलियत का पूरा ध्यान रखा गया है। हालांकि नए नियम में सरकार ने एक खास शर्त रखी है जिसके अनुसार जिस भी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में आप रजिस्ट्रेशन करवाएंगे वो पूरी तरह से सरकारी मान्यता प्राप्त होना चाहिए। जब आप इस ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का टेस्ट पास कर लेंगे तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया जाएगा।

ट्रेनिंग सेंटर के लिए भी सरकार बनाएगी नियम

मान्यता प्राप्त ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर में आपको कार चलाने के लिए जरूरी स्पेस, बायोमीट्रिक आईडी जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी साथ ही आपकी ड्राइवर ट्रेनिंग को रिकॉर्ड भी किया जाएगा। इसी के आधार पर अब आपको DL जारी किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स को लेकर भी कुछ नियम बनाए जा सकते हैं। जिसके आधार पर ही ट्रेनिंग सेंटर्स को सरकारी मान्यता दी जाएगी।

latest news "Driving licence rto dl automobile driving test appointment driving test covid driving test in india Driving Test in RTO driving test practice driving test questions driving test theory driving test track rto driving test
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें