Advertisment

अब FD के साथ ग्राहकों को मिलेगा हेल्‍थ इंश्योरेंस, जानें इसके बारे में सबकुछ

अब FD के साथ ग्राहकों को मिलेगा हेल्‍थ इंश्योरेंस, जानें इसके बारे में सबकुछ

author-image
News Bansal
अब FD के साथ ग्राहकों को मिलेगा हेल्‍थ इंश्योरेंस, जानें इसके बारे में सबकुछ

नई दिल्ली: बैंक FD सिक्योर्ड और अच्छा ऑप्शन माना जाता है। लेकिन इस समय देशभर के कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों में एफडी पर बहुत कम ब्याज मिल रहा है। लेकिन इसी बीच कई ऐसे बैंक भी हैं जो कि ग्राहकों को FD कराने पर कई सुविधाएं ऑफर कर रहे हैं, उनमें से एक हेल्थ इंश्योरेंस है।

Advertisment

जी हां, इस इस समय DCB Bank और ICICI बैंक अपने यहां FD कराने पर ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सुविधा दे रही है। इन बैंकों में मिलने वाली हेल्थ इंश्योरेंस सुविधाएं कैसे मिलती है आइए जानते हैं...

FD पर हेल्थ इंश्योरेंस-

DCB बैंक और ICICI बैंक में एफडी पर हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दे रहे हैं। इस एफडी पर इंश्योरेंस देने पर बैंक दूसरी इंश्योरेंस कंपनी से टाइअप करते हैं। हालांकि अलग-अलग बैंकों की तरफ से मिलने वाली अलग-अलग हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में बहुत अंतर होता है। जैसे DCB बैंक ने अपने ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस देने के लिए ICICI Lombard से टाइ अप किया है।

हेल्थ इंश्योरेंस ( Health Insurance ) पर निश्चित ब्याज दरें-

DCB और ICICI बैंक की तरफ से जारी ब्याज दरों पर ही ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है। इन बैंकों के हेल्थ इंश्योरेंस की समय सीमा भी अलग-अलग तय है। बता दें कि DCB बैंक की ओर से FD पर 700 दिनों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है। इसके अलावा ICICI बैंक की ओर से हेल्थ इंश्योरेंस 2 साल के लिए दिया जा रहा है।

Advertisment

न्यूनतम 10 हजार रुपये की एफडी जरुरी-

ज्यादातर बैंक में न्यूनतम और अधिकतम राशि की FD पर हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाती है। इसी के अनुसार अगर आपको स्वास्थ्य प्लस पॉलिसी की सुविधा लेने के लिए न्यूनतम 10 हजार रुपये की एफडी कराना जरुरी है। इसके अलावा अगर ICICI बैंक में 2 से 3 लाख रुपये की एफडी पर हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जा रही है।

नहीं होनी चाहिए 50 और 70 साल से ज्यादा उम्र

बता दें कि बैंकों की तरफ से एफडी पर मिलने वाले हेल्थ इंश्योरेंस पर सीमित कवर होता है। इसलिए इन पॉलिसी में उम्र की बाध्यता भी रहती है। वहीं DCB बैंक के स्वास्थ्य प्लस पॉलिसी के लिए कम से कम 50 से 70 साल से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए।

health insurance CICI bank dcb bank fd health insurance FD plans health insurance policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें