नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2260 नए मामले आए तथा 182 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च के बाद से सबसे कम मामले आए हैं और एक अप्रैल के बाद से संक्रमितों की संख्या 3000 के नीचे रही। दिल्ली में 31 मार्च को 1819 और एक अप्रैल को 2790 मामले आए थे।
Delhi reports 2260 new #COVID19 cases, 6453 recoveries and 182 deaths in the last 24 hours.
Total cases 14,15,219
Total recoveries 13,60,898
Death toll 23,013Active cases 31,308 pic.twitter.com/lUlRHkPo0v
— ANI (@ANI) May 22, 2021
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 23,013 हो गयी है। संक्रमण दर बृहस्पतिवार को 5.5 प्रतिशत थी और शुक्रवार को 4.76 प्रतिशत हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 31,308 है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्विटर पर कहा कि संक्रमण के 2260 नए मामले आए हैं।
बुधवार को 235 लोगों की मौत हुई
31 मार्च के बाद से ये सबसे कम संख्या है। अब भी तमाम सावधानी और कोविड के संबंध में उचित व्यवहार अपनाने की जरूरत है।’’ दिल्ली में बुधवार को 3846 मामले आए थे और 235 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, बृहस्पतिवार को 3231 मामले आए और 233 मरीजों की मौत हो गयी। शुक्रवार को 3009 मामलों की पुष्टि हुई थी और 252 लोगों की मौत हो गयी।